मोदी के युवा फार्मूले पर बनी है भाजयुमो की राष्ट्रीय टीम

0
31

Gujarat's CM Modi wears traditional Indian turban as he waves to his supporters on second day of his fast in Ahmedabad{मनीष  कुमार वत्स**}
गोवा में नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष घोषित करते ही भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह छा गया है | नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक युवाओं के भीतर है और यही 18-25 साल के युवा देश भर में मोदी को पीएम बनाने के लिए उत्साहित दिखाई देते हैं | नरेन्द्र मोदी के युवा फार्मूले को मिलती सफलताओं से भारतीय जनता पार्टी भी सीख लेती हुई नजर आ रही है | कुछ सप्ताह पहले ही राजनाथ सिंह ने युवा मामलों पर एक कमिटी अलग से गठित की है जबकि पार्टी के पास भाजयुमो के रूप में युवा शाखा /इकाई भी है | इस कमिटी में अनुराग ठाकुर ,वरुण गांधी, पूनम महाजन, वाणी त्रिपाठी, सुधांशु त्रिवेदी अमित ठाकर ,कौशलेन्द्र ,राजीब बब्बर जैसे पार्टी के युवा चेहरों को रखा गया है जो पार्टी को युवाओं से जुड़े मुद्दों और युवाओं को जोड़ने का रोड मैप बनाकर देंगे | पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी भी अपने कार्यकाल से ही 18-25 वर्ष के युवाओं को जोड़ने तथा पार्टी की कार्यप्रणाली के आधुनिकीकरण का प्रयास करते रहे हैं | उधर पिछले सप्ताह ही अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम भी घोषित कर दी है और टीम में युवा फार्मूले का ख्याल रखा गया| भाजयुमो की राष्ट्रीय टीम में इस बार नई उम्र के कई चेहरे दिखाई दे रहे हैं | स्टडी सर्किल के प्रभारी बनाये गए जयराम विप्लव और उपाध्यक्ष मधुकेश्वर देसाई टीम में सबसे युवा चेहरे हैं | गौरतलब है कि 25 वर्षीय मधुकेश्वर देसाई पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के पोते हैं जबकि 23 साल के जयराम विप्लव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश सह सचिव रह चुके है | मध्य प्रदेश से युवा चेहरे के तौर पर राहुल कोठारी और पटना से विधायक नितिन नबीण को दुबारा महामंत्री बनाया गया है | प्रांशु द्विवेदी, नुपुर शर्मा , सौरभ खत्री , डोनी नीच ,बिल लोथ , महेश गागरा, अभिषेक मटोरिया, डा.प्रमोद,अंशुल,स्वदेश सिंह जैसे युवा को भी जिम्मेदारियां दी गयी है | भाजयुमो की टीम को आने वाले चुनाव में युवा वोटरों को लुभाने का यह एक प्रयास कहा जा सकता है | नरेन्द्र मोदी युवाओं की बात करते हैं और उनके पार्टी में युवाओं को अधिक से अधिक महत्व मिले तो संकेत साफ़ समझा जा सकता है | हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के युवाओं को राजनीति से जोड़ने के फार्मूले में सेंध लगाते हुए युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाया था | कुलमिलाकर आने वाले चुनाव में युवा मतदाताओं को रिझाने-लुभाने और जोड़ने की कोशिशें हर राजनीतिक दल की ओर से तेज होगी और इस रणनीति का आगाज़ भाजपा ने अपनी युवा इकाई के माध्यम से कर दिया है |

*******

*Disclaimer: The views expressed by the author in this feature are entirely his own and do not necessarily reflect the views of INVC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here