मोदी की चुनावी रैलियोँ से बौखलाए हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल एक बार फिर अपनी मर्यादा भूले,दिया एक और आपत्तिजनक बयान

0
32

download (21)आई एन वी सी,

दिल्ली,

जैसे ही मौसम अपनी करवट बदलता है और चुनावी मौसम का आगाज़ होता है तो ना जाने कैसे इस मौसम में नेताओं की जुबान लगातार फिसलने लग जाती है। अपनी बयानबाज़ी से नेता एक बार फिर अपनी मर्यादा भूल रहे हैं और बदज़ुबानी पर उतर आए हैं। यूपी में मोदी की लगातार और ताबड़तोड़ रैलियों से नाराज़ और बौखलाये हुए समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर अपनी असँयमित ज़ुबान का  परिचय देते हुये घटिया बयानबाजी कर दी है। नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और इसी तैश में आकर अपनी बयानबाज़ी में वो फिर एक बार भाषा की मर्यादा भूल गए। अपने बयान में नरेश अग्रवाल ने जो शब्द इस्तेमाल किए वो इतने गंदे और अश्लिल हैं कि यहां उन्हेँ लिखा भी नहीं जा सकता है। नरेश अग्रवाल ने कहा, ”मैं नहीं समझता हूं कि बीजेपी ने मोदी को गांव का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है या फिर देश का। वो मुद्दों की बात नही कर रहे हैं। जहां तक परिवारवाद की बात कर रही है बीजेपी, मैं ये कह रहा हूं कि जिस बीजेपी में शादी का चलन ही नहीं है वो परिवार का मतलब क्या समझेंगे। हमारे यहां गांवों की कहावत है कि **** से आशीर्वाद लेने जाओ तो वो कहता है मेरी तरह हो जाओ। बीजेपी ओछी राजनीति ना करे। नरेश अग्रवाल के इस निहायत घटिया बयान के जवाब में बीजेपी ने उल्टा पलटवार करते हुए अपना जवाबी हमाल किया है। बीजेपी की तरफ से प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी अपने गिरेबान में झांके। ये लोग वंशवादी राजनीति करते हैं। उनको कैसे पता चलेगा की लोकतंत्र क्या होता है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेश अग्रवाल के का ये बयान बचकाना है, दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सेक्युलर सिंडिकेट का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here