मोदी का तीसरी बार आचार सहिंता उलंघन – कांग्रेस की शिकायत प्रक्रिया जारी रहेगी

0
30
मोदी का आज तीसरी बार आचार सहिंता उलंघन - कांग्रेस की शिकायत प्रक्रिया जारी रहेगीआई एन वी सी,
अहमदाबाद ,
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंदर मोदी ने अहमदाबाद अपना वोट डालने के बाद अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा की अब माँ बेटे की सरकार का जाना तय हैं ,इस प्रेस कोंफ्रेस में मोदी कमल का निशान हाथ में उठाते हुए आचार सहिंता का उल्लंघन कर दिया , इस उल्लंघन के मामले में कांग्रेस चुनाव आयोग को शिकायत करेगी ,साथ ही मोदी के नामांकन को खारिज करने की मांग करेगी , मोदी ने इस पूरी प्रेस कोंफ्रेंस में कुछ एसा नहीं कहा जो नया हो !
इससे पहले घोषणा पत्र ,दूसरी बार जब मोदी ने अपना नमकन भरा था !
गौरतलब हैं की आज  लोकसभा की आज 89 सीटों के लिए , सातवें चरण के तहत सात राज्‍यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों मतदान जारी है। ये सीटें सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की हैं।  जम्मू−कश्मीर की एक, उत्तर प्रदेश की 14, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की सात, गुजरात की 26, तेलंगाना की 17 और दादरा और नागर हवेली एक, दमन और दीव की एक सीट पर मतदान हो रहा है।सातवें चरण के तहत सात राज्‍यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों मतदान जारी है,चरण में कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा साख पर है। इनमें नरेंद्र मोदी, लालकृष्‍ण आडवाणी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली जैसे नाम हैं। कांग्रेस और भाजपा के इन बड़े नामों के अलावा कई दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं की किस्‍मत पर फैसला भी आज ही होना है। इनमें जेडीयू के शरद यादव और तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के अध्‍यक्ष के चंद्रशेखर राव का नाम शामिल है, इन सभी दिग्गजों के साथ साथ और भी कई दिग्गजों की किस्मत आज ई वी एम् मशीन में कैद हो जायेगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here