मोदी का कांग्रेस कोसू अभियान पहुचा देहरादून – रन फॉर यूनिटी’ के साथ साथ रैली कि सफलता के लियें भाजपा ने झोकी पूरी ताक़त

0
26

narendar modiआई एन वी सी
देहरादून ,दिल्ली , वडोदरा ,

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री  नरेंद्र मोदी का कांग्रेस कोसू अभियान अब देहरादून पहुच गया है ,आज का दिन ख़ास था , नरेंदर मोदी ने चेन्‍नई से लेकर मणिपुर और गुजरात से लेकर कोलकाता तक देश भर के तमाम शहरों में रविवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया इस आयोजन कि सफलता के लियें पैसा पानी कि तरहा बहाया गया ,अखबार रेडिओ ,खबरिया चैनेल पर जम कर विज्ञापन बाजी तो कि ही साथ साथ भाजपा के बहुत सारे शीर्ष नेताओं को रैली कि अगुवाई के लियें जगह जगह भेजा गया ताकि मोदी कि पॉपुलरटी का ग्राफ और बड सके जिसका फ़ायदा सीधा आने वाले आम चुनाव में भाजपा को मिल सके तो दूसरी और ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन पर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के साथ साथ भाजपा कि पुरानी सहयोगी जदयू ने भी फीका सा निशाना साधा

आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री  नरेंद्र मोदी का कांग्रेस कोसू अभियान कि शुरुआत वडोदरा से कि और ख़त्म देहरादून में आयोजित  शंखनाद रैली किया , मोदी ने कांग्रेस को जम कर कोसा साथ अब कि बार कुछ अलग हटके कहते हुयें मोदी ने
बाबा रामदेव का भी समर्थन किया उन्होंने कहा कि बाबा निर्दोष है और कांग्रेस ने जीतनी ताकता रामदेव को फंसाने में लगाई उसकी आधी ताकत भी आपदा से निपटने में लगाईं होती तो कब कि सब समस्याय समाप्त हो गयी होती मोदी ने आगे कहा कि राज्‍य और केंद्र की कांग्रेस नीत सरकारों पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस आपदा के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आती है, उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है कि लोग गरीब रहें ताकि उनकी सरकारें चलती रहे।’ मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। एनडीए के कार्यकाल में उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला था और इस नए राज्य के विकास के लिए तत्कालीन एनडीए सरकार ने पैकेज की घोषणा की थी ,

इस पूरे कांग्रेस कोसू अभियान में कोई बात नहीं थी , इस रैली में जोश कि कमी नहीं थी पर उतना भी नहीं था ,जिस तरहा से मोदी कि पॉपुलरटी का ग्राफ बढ़ाने के लियें भाजपा कोई भी कोर कसार नहीं छोड़ना चाहती है उसे देख कर लगता है कि जल्द ही भाजपा के पिटारे से अभी कई और  ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे प्रोग्राम जल्दी ही निकलने वाले है ,जिससे खबर और खबरिया चैनलो कि पौबारह निश्चित है क्योकि विज्ञापन के रूप में मोटी कमाई तय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here