मैं उनमें से नहीं हूं जिन्होंने स्वार्थ के चलते समाज को तोड़ने का काम किया है : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

0
37
इंद्रा राय ,,
आई.एन.वी.सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के आधार पर प्रदेश में पांच जातियों के अलावा ऊंची जातियों को भी आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा, जिसका फायदा मेहनती गरीब बच्चों को मिलेगा।  श्री हुड्डा आज अपने निवास पर बिश्नोई समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे, जो हरियाणा राज्य पिछड़ा आयोग द्वारा बिश्नोई जाति को विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की सिफारिश को स्वीकृति देने पर उनका आभार जताने पहुंचे थे। श्री हुड्डा ने कहा कि वे जाति-पाति में विश्वास नहीं रखते और उनकी मंशा हमेशा समाज को जोड़ने की रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हर व्यक्ति को उसका वाजिब हक मिले और उन्होंने सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को उनका हक देने का काम किया है। बिश्नोई समाज के कुछ वक्ताओं द्वारा अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग का वर्ग-ए तथा वर्ग-बी के रूप में विभाजन कर समाज को तोड़ने की बात कही गई, जिस पर किसी व्यक्ति विशेष का जिक्र किये बिना मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि ‘मैं उनमें से नहीं हूं जिन्होंने स्वार्थ के चलते समाज को तोड़ने का काम किया है। मैं तो जोड़ने का काम करता हूं। बिश्नोई समाज द्वारा सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपने आज जो पगड़ी पहनाई है, मैं उसकी लाज रखूंगा और थाम मेरी रखना।’ सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा के  ख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हमेशा प्रदेश एवं समाज के हित में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, इनमें पिछले कई वर्षों से कुछ जातियों द्वारा उठाई गई आरक्षण की मांग भी शामिल थी, इसको पूरा करके मुख्यमंत्री ने एक और सही फैसला लेने का काम किया है। आरक्षण से बिश्नोई समाज को फायदा मिलेगा। कांग्रेस पार्टी का हमेशा सशक्तिकरण का एजेंडा रहा है।  बिश्नोई आरक्षण संघर्ष समिति के चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने बिश्नोई समाज को आरक्षण देकर जो ऐतिहासिक काम किया है, वह आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे समाज के युवाओं को नौकरियों में फायदा होगा।  इससे पूर्व रोड़ समाज के लोगों ने भी रोड़ जाति को विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री को आभार करने पहुंचे रोड़ समाज के प्रतिनिधि मंडल में विरेन्द्र सिंह, जोगिंदर सिंह, सरपंच राजेन्द सिंह, सरपंच प्रवीण दहिया, सरपंच पृथ्वी सिंह, सरपंच कृषि सिंह, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, पूर्व सरपंच जोगिन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, बलिन्द्र सिंह, हरि राम साहबा तथा बलबीर भी शामिल थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रो. विरेंद्र, बिश्नोई सभा के सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई, रामस्वरूप रतिया, आदमपुर से राजकुमार खिचड़, हनुमान, मोनू बिश्नोई, चंदुलाल, जगदीश मांझू, रंगलाल गोदारा, कृष्णदेव पंवार, सुमेर सिंह, किरणलता बिश्नोई, रेखा बिश्नोई समेत प्रदेश भर के बिश्नोई समाज के अनेक गणमाण्य व्यक्ति थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here