‘मेकिंग वन प्‍लस वन इलेवन- सम इनोवेटिव एक्‍सपीरियंसेज विद त्रिपुरा’ उपराष्‍ट्रपति को भेंट

0
32
m hamid ansari invcआई एन वी सी न्यूज़ ,
नई दिल्ली ,‘मेकिंग वन प्‍लस वन इलेवन- सम इनोवेटिव एक्‍सपीरियंसेज विद त्रिपुरा’ नामक पुस्‍तक इसके लेखक डॉ. एस.के. पांडा, सचिव कपड़ा मंत्रालय ने उपराष्‍ट्रपति श्री हामिद अंसारी को भेंट की। सकारात्‍मक सोच और टीम निर्माण वाली यह पुस्‍तक श्री पांडा के त्रिपुरा के मुख्‍य सचिव रहने के कार्यकाल के दौरान त्रिपुरा में लागू की गई विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं के अनुभवों पर आधारित है। उपराष्‍ट्रपति ने लेखक को एक लाभदायक पुस्‍तक लिखने के लिए बधाई दी है।

यह पुस्‍तक एक आम धागे में परिकल्‍पना के साथ 17 पुष्‍पों (अध्‍यायों) को एक माला के रूप में गूंथा गया एक संग्रह है, जो जनता को विनम्र भेंट है। प्रत्‍येक अध्‍याय को 1- संक्षिप्‍त भूमिका 2- अंतरराष्‍ट्रीय परिदृश्‍य 3- भारतीय परिदृश्‍य 4-त्रिपुरा परिदृश्‍य 5- की गई कार्रवाई और उसका प्रभाव, 6-आगे की कार्रवाई और 7-निष्‍कर्ष को शामिल करके सामान्‍य संरचनाओं के आधार पर लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here