मुझे बांग्लादेश में हमारे व्यावसायिक हितों को विस्तार देते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है – सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा

0
13
आई.एन.वी.सी,,
 ढाका,,
सहारा इंडिया परिवार, भारत की एक प्रमुख व्यावसायिक संस्था ने आज बांग्लादेश  के हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपने प्रवे’ा की घो”ाणा की। ग्रुप की बांग्लादे’ा स्थित नवनिर्मित कम्पनी `सहारा मातृभूमि उन्नयन कारपरेशन  लि0´ ने बांग्लादे’ा सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स के साथ बांग्लादे’ा में हाउसिंग इंडस्ट्री के विकास में निवे’ा हेतु मेमोरंडम ऑफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। `सहारा मातृभूमि उन्नयन कार्पोरे’ान लि0´ बांग्लादे’ा में राजधानी ढाका के पास `नोतुन ढाका´ के नाम से एक नए ढाका ‘ाहर की संकल्पना, बनावट व योजना बनायेगी और ज्यादातर कम आय वाले ग्रुप के बहुसंख्यक आवेदकों के लिए हाउसिंग फिनांस की सहायता के साथ अफोर्डेबिल हाउसिंग का निर्माण करेगी। इसके साथ ही यह नव निर्मित कम्पनी बांग्लादे’ा सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स (एमओपीडब्ल्यू) के अधीन कई सैटेलाइट टाउनि’ाप, रियायती घर व इंटीग्रेटेड टाउनि’ाप की संकल्पना, निर्माण व योजना पर कार्य करेगी।
सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार एवं श्री नýल हुदा, चेयरमैन राजधानी उन्नयन करत्रीपक्खा (त्।श्रन्ज्ञ) द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर श्री अब्दुल मन्नान खान, राज्यमंत्री हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स के साथ बांग्लादे’ा सरकार के उच्च पदस्थ नौकर’ााह, राजनीतिज्ञ एवं अन्य वरि”ठ अफसर मौजूद थे।
सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, की 4 दिन की महत्वपूर्ण यात्रा सकारात्मक सहमतियों के साथ हुई, जिसमें डा. एस.ए. समद, एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन ऑफ बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट्स (बीओआई), डा. अतिउर्र रहमान, सेन्ट्रल बैंक के गर्वनर और श्री हसन महमूद खोन्डोकर, बांग्लादे’ा पुलिस इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के साथ मीटिंग हुईं।
माननीया प्रधानमंत्री बांग्लादे’ा ‘ोख हसीना ने भी सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा के साथ अपने निवास पर सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स एवं बांग्लादे’ा में अन्य संभावनाओं के वि”ाय पर चर्चा की।
इस अवसर पर सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने हाउसिंग फिनांस कम्पनियों की उपलब्धता और बांग्लादे’ा में सूचीबद्ध एवं असूचीबद्ध कम्पनियों के बीच टैक्स-रेट के अन्तर को हटाने जैसे नियमों को आसान बनाने पर जोरदार ‘ाब्दों में बांग्लादे’ा सरकार से आग्रह किया।
इस नयी कम्पनी `सहारा मातृभूमि उन्नयन कॉर्पोरे’ान लि0´ द्वारा इंटीग्रेटेड एंड सैटेलाइट टाउनि’ाप बनाने की योजना है, जो कि रीजनल रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत अधिक जोर देने वाली होगी। उन्होंने डा0 एस.ए. समद और डा0 अतीउर्र रहमान, दोनों से आग्रह किया कि हाउसिंग व इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच खण्डों का वर्गीकरण इस प्रकार से किया जाए, जिससे कि बांग्लादे’ा में कर-निर्धारण नीति पर पुनर्विचार हो।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, “मुझे बांग्लादे’ा में हमारे व्यावसायिक हितों को विस्तार देते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। बांग्लादे’ा की सरकार और उसकी जनता ने हमें बेहतरीन सहयोग दिया है और उसके प्रभाव के चलते हमें बांग्लादे’ा के विकास में अपना सहयोग देने में मदद मिलेगी।´´
सहारा इंडिया परिवार के वि”ाय में – सहारा इंडिया परिवार, भारत में प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है जिसमें वित्तीय सेवाएं, हाउसिंग फाइनेंस, म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा, ‘ाहर विकास, रियल एस्टेट गतिविधियां, प्रिंट एवं टेलीविजन मीडिया, फिल्म प्रोडक्’ान, खेल, इन्फॉर्मे’ान टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर, पर्यटन, हॉिस्पटिलिटी, कॉमोडिटी सेल्स एवं सर्विसेज और उपभोक्ता उत्पाद ‘ाामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here