मीना कुमारी को समर्पित कविता- कवयित्री : ज्योति गुप्ता

1
39


कविता 

               सुनो मीना

_____________
सुनो,
आँखों के किनारे
सजाना इंद्रधनुष
और कलाई में रोप लेना
जंगली फूल के बेनाम कंगन।
चांदनी के आस्तीन से ढँकी
तुम्हारे ग़ज़ल की कोहनी
मैं चूम लुंगी।
जब तुम चाहो नहाना
शैफाली बारिश में और
तकिये पर बचपन के
जी भर सोना।
हम झरने उगायेंगे
तुम्हारे शेर की
चौंकी ज़न्नत में।
भूख पर पका लेंगे
मुंग की धुली दाल
और कच्ची जली
आधी रोटी पर
लेप लेंगे
अमिया की चटनी।
जनवरी की जगी रातों में
खिलखिलती सलाई पर
मनचाहे ऊन का
सपना बुनना तुम।
सुनो मीना,
कि तुम सुन तो रही हो…
अरे ! तुम तो सो गई,
बिन सुने …
कि कहने में
फिर मुझसे देर हो गई।

___________

ज्योति गुप्तापरिचय – :

 ज्योति गुप्ता

लेखिका व् कवयित्री

________________

लेखन – : अख़बार, पत्रिका, ई-पत्रिका में

_______________________________

 संपर्क-
निवास– बोरिंग रोड, पटना , E-mail – :  jtgupta9@gmail.com ,  Mob- : 9572418078

1 COMMENT

  1. ज्योति गुप्ता जी आपकी कविता मेने पढ़ा ……… मनो पढ़ते वक़्त येशा लग रहा था की आपकी लेखनी में हम आम आदमी की बात है … जो सीधे और सरल तरीके से हम सब को समझ आ जाता है ……… पढ़ कर बहुत अच्चा लग रहा ही …….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here