मीडिया के दौर में अपनी जिम्मेदारी का ध्यान रखें आईआईएस-2015 के प्रशिक्षु : उपराष्‍ट्रपति

0
31
आई एन वी सी न्यूज़ नई दिल्ली,आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
भारतीय सूचना सेवा-2015 (आईआईएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज उपराष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी से उपराष्‍ट्रपति आवास पर मुलाकात की। ये आठ प्रशिक्षु अधिकारी इस समय भारतीय जनसंचार संस्‍थान, नई दिल्‍ली में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय में प्रधान महानिदेशक श्रीमती नीलम कपूर और आईआईएमसी महानिदेशक श्री सुनीत टंडन और कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपराष्‍ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्‍हें कर्तव्‍य निर्वाह के दौरान विश्‍वसनीयता और जिम्‍मेदारी की भावना के साथ कार्य करने का सुझाव दिया। उन्‍होंने कहा कि यह सूचना का दौर है, मीडिया अधिकारी सरकार से जुड़ी महत्‍वपूर्ण सूचनाओं के प्रसार में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इन अधिकारियों का कार्य जानकार मीडिया को सूचना देना होता है और इस दौरान तथ्‍यों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रसार के साथ मीडिया अधिकारी की जिम्‍मेदारी कई गुणा बढ़ गई है और सूचनाओं के सामयिक प्रसार की इन नवीन प्रौद्योगिकियों की जानकारी मीडिया अधिकारी को नियमित रूप से रखनी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों को करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here