मायावती की घोषणाओं और शिलान्यास की गई परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में अब आएगी ओर तेजी !

16
26

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,,
लखनऊ:
मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने कहा है कि लखनऊ नगर को और अधिक सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गई घोषणाओं तथा शिलान्यास की गई परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे शीध्र पूरा करें यदि किसी विभाग को कोई समस्या आ रही हो तो उसे बताये जिससे उसका निराकरण किया जा सके।  मण्डलायुक्त आज यहां अपने कार्यालय सभाकक्ष में माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गई घोषणाओं तथा शिलान्यास की गई लखनऊ नगर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि सम्बन्धित परियोजना के लिए जितना पैसा आवंटित हुआ है उसे व्यय करके पैसे की मांग करें तथा दिन प्रतिदिन उसकी समीक्षा करें तथा किसी भी प्रकार का बहाना न करें जो अभी प्राजेक्ट शुरू नही हुआ है समस्याए आ रही है उसे अधिकारियों से मिलकर पूरा करायें।  बैठक में लखनऊ की लखनऊ विकास प्राधिकरण की 20 परियोजनाओं, सिचाई विभाग की दस, उ0प्र0विकलांग कल्याण विभाग की एक, लोक निर्माण विभाग की 22, नगर निगम की नौ, उत्तर प्रदेश जल निगम की तीन, सूडा डूडा की दो, यू0पी0पा्रेजेक्ट कारपोरेशन की तीन, उ0प्र0राज्य सेतु निगम की छ: परियोजनाओं की समीक्षा की गई।  बैठक में बताया गया कि लखनऊ विकास प्राधिकारण द्वारा लखनऊ नगर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट/खेल स्टेडियम को बनाने के लिए डिजाइन एवं बिल्डपद्धति पर करने हेतु विभिन्न फर्मो के आफर मांगे गये थे फर्मो का चयन प्रक्रिया प्रगति में है। चारबाग रेलवे स्टेशन के सम्मुख उपरगामी पैदल सेतु का कार्य प्रगति पर है तथा चिनहट तथा हैनिमेन चौराहे(गोमतीनगर) के मध्य उत्तर रेलवे लाइन पर रेलवे उपरगामी सेतु का कार्य निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रगति पर है ,चन्दरनगर आलमबाग में भूमिगत पािर्कंग का कार्य प्रगति पर है, गोल मार्केट महानगर के सम्मुख स्थित पार्क में भूमिगत पािर्कंंग तथा इिन्दरानगर में भूतनाथ मार्केट के सम्मुख भूमिगत पािर्कंग का कार्य 30 जून 2010 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। सिचाई विभाग द्वारा गोमती नदी पर निर्मित बैराज केडाउन स्ट्रीमें मे लोहिया पथ तक दाहिनी किनारे पर भूमिरिंकलम की परियोजना गोमती नद पर निर्मित गांधी सेतु के अप स्ट्रीम में लोहिया पथ तक दाहिने किनारे पर भूमिरिक्लेम की परियोजना गोमती नदी पर निर्मित गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम के दाहिनी गाइड बन्धे से लामार्टिनयर तटबन्द तक दाहिनी किनारे की भूमि रिक्लेम हेतु तटबन्ध बनाये जाने की परियोजना पूरी हो गई है। नगर निगम द्वारा जे एन एनयू0आर0एम0 के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के स्टार्म वाटर डेªनेज परियोजना, आधुनिक पशुबधशाला एवं रन्डरिंग प्लान्ट का निर्माण तथा नगर निगम क्षेत्र में जे0एन0एन0आर0यू0एक0 के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट निस्तारण परियोजना, नगर निगम के 100 पाकोZ का उच्चीकरण कार्य अन्र्तराष्ट्रीय शूटिंग रेंज का कार्य, यातायात प्रशिक्षण पार्क आदि कार्य प्रगति पर है तथा नगर के मुख्य मार्गो का निर्माण कार्य तथा मार्ग  संगमो पर 1725 पोल 156 सेमी हाईमास्ट, 3000 सोडियम फिटिंग एवं 30 मीटर के 16 हाई मास्ट की स्थापना का कार्य पूरा हो गया है।जल निगम द्वारा लखनऊ में 345 एमएलडी का एसटीपी(एनआरसीडी), नगर पुर्नगठन पेयजल योजना फ्रेज-1 पार्ट-2 नगर की जल सम्पूर्ति परियोजना फ्रेस-1 जेएनएनआरयूएम के कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक एवं विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा श्री मणि प्रसाद मिश्र, अपर आयुक्त श्री लोकेश कुमार, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण श्रीशोभनाथ बिन्द, अपर नगर आयुक्त श्री प्रताप सिंह भदौरिया, महाप्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम, श्री ए0के0 गौतम, मुख्य अभियन्ता लेसा श्री शक्ति सिंह, अधिक्षण अभियन्ता सिचाई श्री छागला, अधिशासी अभियन्ता सिचाई कप्तान सिंह,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री पी0के0 कटियार, महाप्रबन्धक सेतु निगम श्री ए0राम,परियोजना प्रबन्धक यू0पी0प्रोजेक्ट कारपोरेशन श्री के0एस0पाण्डेय, संयुक्त निदेशक एल0डी0ए0 श्री एस0वी0मिश्र, अपर निदेशक विकलांग कल्याण  श्री विष्णु स्वरूप मिश्रा परियोजना अधिकारी सूडा श्री सुधाकर मिश्र, ओ0एस0डी0 नगर निकाय श्री ए0सी0सिंहा आदि उपस्थित थे।

mayawati

16 COMMENTS

  1. fantastic post, very informative. I wonder why the other experts of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I am confident, you have a great readers’ base already!

  2. Hello! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my good old room mate! He always kept chatting about this. I will forward this write-up to him. Fairly certain he will have a good read. Many thanks for sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here