माननीय डा0 अम्बेडकर ने केवल संविधान का ही निर्माण नहीं किया बल्कि इसके साथ उन्होंने आरक्षण का प्रयोग समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए बताया : गौतम

0
38

आई.एन.वी.सी,,

लखनऊ,,

दिन शनिवार  को परम पूज्यनीय भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 121वीं जन्म दिन के अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा उत्तर प्रदेश की तरफ से भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय ’भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन एवं कृतत्व’ पर प्रकाश डालना था। जिस पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व केन्द्रिय मंत्री  एवं राष्ट्रीय नेता श्री संघप्रिय गौतम जी ने डा0 अम्बेडकर के जीवन की अच्छाइयों के बारे में बताते हुए कहा कि माननीय डा0 अम्बेडकर जी ने केवल संविधान का ही निर्माण नहीं किया बल्कि इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण का प्रयोग समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए बताया था। परन्तु आज जाति के आधार पर आरक्षण देने की बात करके लोगोें को लड़ाने की बातें हो रही हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा श्री दिवाकर सेठ जी ने अपने विचारों में मा० अम्बेडकर जी को दलितों का ही नहीं सर्व समाज का मसीहा बताया। विचार गोष्ठी का संचालन निवर्तमान प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा राजकिशोर वर्मा ने किया। विचार गोष्ठी मे ंप्रमुख रूप से निम्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया उनमें श्री पी के मिश्रा, श्रीपाल वर्मा, मा0 राजकुमार जी, दलबहादुर कोरी, रमेश तुफानी, रामचन्द्र जी, जितेन्द्र सोनकर आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चा के साथ ही भाजपा ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण मुख्यालय के बाहर किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here