माघ मेले के पहले ही इलाहाबद परिक्षेत्र को छह नयी बसों की सौगात

0
34

up-roadways-5245d56215517_exlआई एन वी सी ,
इलाहाबाद

माघ मेले के पहले ही परिवहन निगम के इलाहाबाद परिक्षेत्र को छह नयी बसों की सौगात मिली है। लखनऊ मुख्यालय से मिलने वाली इन बसों में दो प्रयाग डिपो, दो जीरो रोड और 2 सिविल लाइंस डिपो को मिलेंगी। प्रयाग डिपो के एआरएम एमएल केसरवानी का कहना है कि इन बसों के मिल जाने से रोज यात्रा करने वाले यात्रियों को ठण्ड में सहूलियत मिलेगी क्योंकि नयी बसें न होने के कारण पुरानी बसों से ही यात्रियों को पहुंचाया जा रहा था।गौरतलब है कि इलाहाबाद परिक्षेत्र माघ मेले के लिए 500 अतिरिक्त बसों को चलाने की व्यवस्था कर रहा है। ये बसें मेले के लिए अतिरिक्त इंतजाम के तहत रखी गयीं हैं इसके साथ ही 70 अतिरिक्त गाड़ियों को स्पेयर में रखा जायेगा ताकि भीड़ बढ़ने पर इसे विभिन्न रूटों पर लगाया जा सकेगा। माघ मेले को लेकर ही इलाहाबाद के आस-पास के परिक्षेत्रों द्वारा कुल 2200 गाड़ियां चलायी जायेगी ताकि प्रदेश भर से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इन गाड़ियों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने झूंसी में अस्थाई बस अड्डे का भी निर्माण किया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। शहर को जाम से बचाने व यात्रियों को बाहर-बाहर से निकालने के लिए ही झूंसी बस अड्डे को केन्द्र बनाया गया है ताकि गोरखपुर, बडहलगंज, आजमगढ़ व जौनपुर से आने वाली बसों के साथ ही बनारस, मिर्जापुर से आने वाली बसों को यहीं रोका जा सके ताकि शहर में वाहनों के अतिरिक्त भीड़-भाड़ को कम किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here