महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में सशक्त बनाया – अन्य सरकारे भी मध्यप्रदेश की पहेल में : चौहान

0
12

shivraj singh chouhan chief ministerआई एन वी सी,,
भोपाल,,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये बेटियों के जन्म से योजनाएं बनाने की शुरूआत मध्यप्रदेश ने की है। अन्य सरकारें भी अब मध्यप्रदेश की पहल अपना रही है। श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, गाँव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना और उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना की चर्चा करते हुये कहा कि महिलाओं को नौकरियों और राजनीतिक क्षेत्र में सहयोग और सुविधाएं देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री आज यहां पुराने शहर में शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के अतिरिक्त ब्लाक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय की ओर से मिलने वाली 350 रूपये की निर्धन छात्रवृत्ति को अपर्याप्त बताते हुए स्कालरशिप के लिये पात्र प्रत्येक छात्रा को 5000 रूपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय छात्राओं के आग्रह पर महाविद्यालय में स्पोर्टस काम्पलेक्स बनाने की घोषणा की। उन्होंने स्वर्गीय गीतांजलि और डा. शंकरदयाल शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग किया जायेगा। महाविद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ की कमी दूर की जायेगी। मुख्यमंत्री के स्वागत के समय दो छात्राओं ने अपनी माताओं के इलाज के लिये आवेदन दिये। मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव को इलाज की औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर स्थानीय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हैं। श्री रमेश शर्मा ने कहा कि छात्राओं के शैक्षणिक विकास में समाज के हर व्यक्ति का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये सबसे ज्यादा योजनाएं बनाई हैं। मुख्यमंत्री ने छात्राओं से आत्मीय बातचीत की और उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं का आव्हान किया कि वे बड़ा सोचें, साहस रखें और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बेटियों में न तो प्रतिभा की कमी है और न ही साहस और शक्ति की। थोड़ी सी सहायता, नैतिक बल मिलने पर वे असंभव काम भी कर सकती हैंै। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डाली मल्होत्रा ने स्वागत भाषण दिया और कालेज का प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय भोपाल जिले और संभाग में सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या वाला महाविद्यालय है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निर्धन छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक भेंट किये और उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। महाविद्यालय की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। चित्रकला विभाग के अध्यक्ष श्री कीर्ति सिंह ने स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री का पोट्रेट भेंट किया। सुश्री महविश परवेज ने बेटियों को आने दो कविता पढ़ी। श्रीमती मधुबाला वर्मा ने आभार व्यक्त किया। ए.बी.व्ही.पी. क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विष्णुदत्ता शर्मा उपस्थित थे। सुश्री दिवा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here