महाकुम्भ में सिक्के व करेंसी नोट उपलब्ध करायेगा इलाबाद बैंक

0
30

आई.एन.वी.सी,,
इलाहाबाद,,
बैंकिंग के क्षेत्र में प्राचीनतम बैंकों की सूची में दर्ज इलाहाबाद बैंक महाकुं•ा के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए जनोपयोगी सुविधाएं उपलब्ध करायेगा। मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार मेला क्षेत्र में बैंक द्वारा क्वांइन वेंडिंग मशीन के साथ ही करेंसी नोट की सुविधा विनिमय के आधार पर उपलब्ध करायेगा। मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को मंदिर में चढ़ाने व दक्षिणा देने के लिए रेजकारी की जरूरत पड़ती है और इसके लिए उन्हें यहां-वहां •ाटकना पड़ता है। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर इलाहाबाद बैंक मेला क्षेत्र में अपनी क्वाइन वेंडिंग मशीन लगायेगा जहां मेले में आने वाले श्रृद्धालु 10,20 व 50 की नोट डालकर सिक्के प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह इलाबाद बैंक मेला क्षेत्र में मेलार्थियों को नोट के बदले करेंसी मुद्रा •ाी उपलब्ध करायेगा। इन सुविधाओं के अतिरिक्त मेलार्थियों के लिए बैंक द्वारा फर्स्ट एड पोस्ट का •ाी काउंटर बनाया जायेगा जो मेला क्षेत्र में 24 घंटे खुला रहेगा। इस काउंटर पर एक डाक्टर व फर्स्ट एड पोस्ट की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बैंक प्रबंधन द्वारा मेला क्षेत्र में आने वाले ग्राहक व श्रृद्धालुओं के लिए चाय-पानी की •ाी व्यवस्था रहेगी। बंैक के कर्मचारी इस परिसर में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे व दूरदराज से आने वाले यात्रियों को बैंक की नयी योजना व जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में अवगत करायेंगे। गौरतलब है कि श्रृद्धालुओं को ध्यान रखते हुए इलाहाबाद बैंक द्वारा बांध वाले हनुमान मंदिर परिसर में दो वर्ष पहले ही क्वाइन वेंडिंग मशीन लगायी गयी है। इस मशीन का उपयोग •ाी महाकुं•ा के दौरान आने वाले तीर्थ यात्री कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here