ममता सरकार पश्चिम बंगाल को तबाही के रास्ते पर ले जा रही है

0
13

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस से मरे लोगों का गुपचुप तरीके से किया जा रहा है अंतिम संस्कार
किलर कोरोना से लड़ाई को कमजोर कर रही दीदी
राजनीति करने का भी लगाया गंभीर आरोप

कोलकाता। देश और दुनिया के लिए अब तक अबूझ पहेली बन चुके विनाशकारी किलर कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी लड़ाई चल रही है। समूचा हिंदुस्तान 40 दिनों के लिए लॉक डाउन है। सारी आर्थिक राजनीतिक धार्मिक गतिविधियां ठप हैं। लोग घरों में रहकर कोरोनावायरस जंग कर रहे हैं लेकिन देश के ही एक महत्वपूर्ण राज्य पश्चिम बंगाल में किलर कोरोना को लेकर ही केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक अनोखी जंग चल रही है । पश्चिम बंगाल सरकार पर पहले से ही कोरोना वायरस के मरीजों की सही ढंग से जांच ना करने और उसे छिपाने के गंभीर आरोप लग रहे थे। इसी बीच आज एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच जानलेवा कोरोना को लेकर मतभेद सड़क पर आ गए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए उन पर जमकर भड़ास निकाली है। राज्यपाल ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में जानलेवा कोरोनावायरस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। बंगाल में कोरोनावायरस के मरीजों की सही ढंग से जांच भी नहीं की जा रही। इतना ही नहीं यहां कोरोना से मरे लोगों का अंतिम संस्कार भी गुपचुप तरीके से किया जा रहा है जो बेहद ही खतरनाक है। ममता सरकार पश्चिम बंगाल को तबाही के रास्ते पर ले जा रही है। राज्यपाल धनखड़ ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी एवं उनकी सरकार राज्य को कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने पर तुली हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार पर कोरोना के खिलाफ ठीक ढंग से काम नहीं करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here