मनमोहन सिंह युग का आखिरी संबोधन – बोले प्रधानमंत्री : मेरी ज़िंदगी खुली किताब

0
28

आई एन वी सी ,दिल्ली , भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का  रिटायरमेंट, मनमोहन सिंह का रिटायरमेंट,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नया पता ,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नया पता ,यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , मनमोहन सिंह,. Modi’s entire campaign in Varanasi city, AK Antony, artical, arun jaitley, Arun Jaitley Leader of Opposition, Arun Jaitley Leader of Opposition Rajya Sabha, Case of Narendra Modi’s Caste, Council of Ministers, Courts, Delhi, Election Commission, Election Commission scrutinizes, General Elections 2014 comes to a close - The Campaign Diary By Arun Jaitley, India, internationalnewsandviews.com, invc, Leader of Opposition Arun Jaitley, Men in constitutional offices, minister, MP, No-Modi rally’ in Varanasi city, parliament, Prime Ministers, Shkati Shaktisinh Gohil, The Case of Narendra Modi’s Caste - The Campaign Dairy By Arun Jaitley, The Falsehood Of The Returning Officer - The Campaign Diary By Arun Jaitley, The strength and resilience of Indian democracy -The Campaign Diary By Arun Jaitley, Why is Mamata Didi so Angry - The Campaign Diary By Arun Jaitley, Write of this Article Arun Jaitley, Article by Arun Jaitley

manmohan singh,मुर्तज़ा किदवई ,आई एन वी सी , दिल्ली ,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,  मनमोहन सिंह का बुरा अंत मुर्तज़ा किदवई ,
आई एन वी सी ,
दिल्ली ,

आख़िरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश  के अपना आखिरी सम्बोधान दे ही दिया , आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सोपने से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपना आख़िरी संबोधन देते हुयें कहा की मैं आने वाली सरकार को हर प्रकार की सफलता के लिए शुभकामना देता हूं। पिछले 10 साल में भारत ने कई ऐसी सफलताएं और उपलब्धियां हासिल कीं, जिन पर हमें गर्व होना चाहिए. प्रधान मंत्री ने आगे कहा की पीएम का पद छोड़ने के बाद जनता का प्यार याद रखूंगा. देश की सफलता का श्रेय आप सबको जाता है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह कैबिनेट की बैठक करेंगे. इसके साथ ही यूपीए-2 का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. राष्ट्रपति निवर्तमान सरकार के लिए आज रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं,

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पद छोड़ने से पहले राष्ट्र के नाम अपने अंतिम संबोधन में आगे कहा, प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए मेरी जिंदगी और मेरा कार्यकाल एक खुली किताब की तरह हैं। मैंने हमेशा इस महान देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का हरसंभव प्रयास किया ,
प्रधानमंत्री ने आगे कहा की झे भारत के भविष्य के बारे में पूरा इत्मीनान है। मुझे पक्का विश्वास है कि वह समय आ गया है जब भारत दुनिया की बदलती हुई अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरेगा। परंपरा को आधुनिकता के साथ और विविधता को एकता के साथ मिलाते हुए हमारा देश दुनिया को आगे का रास्ता दिखा सकता है। अपने महान देश की सेवा करने का मौका मिलना मेरा सौभाग्य रहा है। मैं इससे ज्य़ादा कुछ और नहीं मांग सकता था। मेरी शुभकामना है कि आने वाली सरकार अपने काम-काज में हर तरह से सफल रहे। मैं अपने देश के लिए और भी बड़ी सफलताओं की कामना करता हूं, आज लगभग साडे बारह बजे प्रधान मंत्री राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सोप देंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here