मधुमेह में जरा इन बातो का ध्यान रखें

0
27

imagesआई एन वी सी,
दिल्ली,
मधुमेह कम उम्र में शरीर पर हमला कर समय, ऊर्जा और धन का नुकसान कर देती है। अगर जीवन में बेहतर आदतों को अपनाया जाए तो इससे बचाव हो सकता है। ये कहना है उप-निदेशक, एनसीडीसी डॉ० रेखा सिंह का। वे विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर इस बारे में चर्चा कर रही थी।  विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवम्बर को मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ० रेखा सिंह ने बताया कि भारत में हजार में से 62 लोग मधुमेह से पीडि़त है और यह बिमारी गांवों में 22.5 प्रतिशत की दर से जबकि शहरों में 52.15 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया है। डॉ रेखा सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने इस रोग से बचाव और जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत बेहतर दवाईयां और प्रयोगशाला की सुविधाएं दी जा रही हैं। हरियाणा ने अभी अम्बाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, मेवात में यह योजना चल रही है और जल्द ही यह योजना करनाल, गुड़गांव, जीन्द, सिरसा और नारनौल में शुरू की जानी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश के सभी जिलों में यह योजना शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here