मंहगाई भत्ते में 15 प्रतिशत इजाफा

0
30
increase of salleryआई एन वी सी,
चण्डीगढ़,
   पंजाब सरकार ने राज्य के अन संशोधित वेतन स्केलों में वेतन /पैंशन ले रहे कर्मचारियों/पैंशनरों के मंहगाई भत्ते में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है।
          पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अन संशोधित वेतन स्केलों में वेतन /पैंशन ले रहे कर्मचारियों/पैंशनरों को एक जनवरी 2013 से मिलने वाले मंहगाई भत्ता 151 प्रतिशत से 15 प्रतिशत बढ़ाकर 166 प्रतिशत कर दिया गया है और सरकार ने इसकी किस्त  1 जुलाई 2013 से देने की प्रवानगी दी हैं।
          उन्होने बताया कि इस बढ़ी हुई दर पर मिलने वाला मंहगाई भत्ते का एक नवंबर 2013 से वेतन और पैंशन के साथ नकद भुगतान किया जाएगा और जुलाई से अक्तूबर तक के बकाये की रकम नकद अदा की जाएगी उन्होने बताया कि इस बढ़ी हुई दर से मंहगाई भत्ते का जनवरी से जून तक का बकाया देने के बारे फैसला बाद मे किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here