भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रगति परियोजनाओं का उद्घाटन

0
24

bhupinder singh hoodaसंजय राय,,
आई एन वी सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आगामी 21 जनवरी को नारनौल जिले में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन राव बंसी सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने मंढाणा जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 जनवरी को सबसे पहले बाछौद हवाई पट्टी से सीधे बाछौद गांव में 2.07 करोड़ की लागत से तैयार पीएचसी का उद्घाटन करेंगे तथा यहीं से अटेली मंडी में 7.61 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सीएचसी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्य संसदीय सचिव अनीता यादव के निवास पर जलपान करेंगे। इसके बाद गांव मंढाणा में आयोजित स्व. राव बंसी सिंह की पुण्य तिथि में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत श्री हुड्डा गांव मंढाणा में ही स्व. राव बंसी सिंह के नाम से पीएचसी का नामकरण करेंगे। इस पर 2.07 करोड़ खर्च होंगे। मंढाणा में ही मुख्यमंत्री आयुष स्वास्थ्य मेले का भी उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नांगल चौधरी में चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके उपरांत नांगल चौधरी में ही नवगठित नगर-पालिका व नवगठित तहसील का उद्घाटन करेंगे। नवगठित नगरपालिका में 9 गांव होंगे, जिनकी कुल जनसंख्या 15326 होगी। वहीं नांगल चौधरी तहसील में 67 गांव होंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर में नारनौल में 1046.59 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित लघु-सचिवालय का उद्घाटन करेंगे। यह लघु सचिवालय सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। बेसमेंट के अलावा तीन मंजिले इस सचिवालय में 160 कमरे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रिमोट कंट्रोल से महेंद्रगढ़ में 44.88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास, लगभग 2.07 करोड़ से बनने वाली पीएचसी रामपुरा का शिलान्यास, नव निर्मित सतनाली खंड का उद्घाटन, सामान्य अस्पताल नारनौल में 30 लाख की लागत से तैयार एसएनसीयू, निजामपुर खंड व छिलरो में 2.07 करोड़ की लागत से तैयार नई पीएचसी का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि निजामपुर खंड में 30 गांव व 28 पंचायत होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here