हरियाणा राज्य भूटान को वहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है : पी के चौधरी

5
30

संजय राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरयाणा,

भूटान के समक्ष अर्थव्यवस्था का विविधिकरण सबसे बड़ी चुनौती है और इसने हरियाणा से सहयोग की इच्छुकता जताई है। यह जानकारी भूटान के आर्थिक मामले मंत्रालय के सचिव श्री दाशो सोनम त्शेरिंग की अगुवाई में भूटान की शाही सरकार के 10 सदस्यीय शिष्टमण्डल ने हरियाणा के मुख्य सचिव श्री पी के चौधरी के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दी। बैठक में मुख्य सचिव श्री पी के चौधरी ने कहा कि हरियाणा राज्य भूटान को वहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। पन बिजली परियोजना में हरियाणा ने पहल की है तथा यह अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढाने को तैयार है ताकि वहां के स्थानीय लोगों मेें क्षमता वृद्धि और भारत में उपलब्ध प्रौद्योगिकी की भांति वहां पर भी ऐसी प्रौद्योगिकियों का प्रचलन बढ़े और वहां के लोग और अधिक समृद्ध हों। श्री चौधरी ने कहा कि भारत देश चाहता कि उसके पड़ौसी देशों में भी यहां पर उपलब्ध टैक्नोलोजी व सूविधाएं वहां पर हो और हरियाणा ने इसकी पहल की है तथा आरम्भिक दौर में जिन क्षेत्रों में सहयोग की पहचान की गई है उनमें हरियाणा भूटान के समग्र विकास दीर्घावधि तक सहयोग देने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिंचाई, बिजली, सड़क तंत्र तथा संस्थागत इन्फ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ तंत्र है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारिता का भी काफी सहयोग लिया गया है, परंतु भूटान में सार्वजनिक संस्थागत विकसित करने में हरियाणा सहयोग दे सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाला हरियाणा का गुड़गांव आज एक वैश्विक शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने शिष्टमण्डल के सदस्यों को गुड़गांव का दौरा करने और वहां पर हो रहे औद्योगिक विकास का अवलोकन करने को कहा। मुख्य सचिव ने श्री शरिंग को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार का दौरा करने तथा वहां पर कृषि क्षेत्र में विकास व कृषि शिक्षा व अनुसंधान परियोजनाओें का अवलोकन करने के लिए भूटान के एक शिष्टमण्डल को वहां का दौरा करने का भी निमंत्रण दिया। बैठक में भूटान शिष्टमण्डल के अध्यक्ष श्री दाशो सोनम त्शेरिंग ने कहा कि उन्होंने कहा कि हरियाणा का उनके शिष्टमण्डल का दौरा काफी लाभदायिक रहा। उन्होंने शिष्टमण्डल को हरियाणा के अधिकारियों द्वारा दिए गये निष्ठापूर्ण सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा भी की। हालांकि हरियाणा सरकार के साथ इस प्रकार का अधिकारिक दौरा उनका पहला अनुभव है, फिर भी यह काफी सफल रहा। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में एक शिष्टमण्डल भूटान के दौरे पर आ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दौरा भी भूटान के लिए लाभदायिक रहेगा। बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री वाई एस मलिक ने मुख्य सचिव को भूटान शिष्टमण्डल के सदस्यों के साथ हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज हुई बैठकों का विस्तृत विवरण दिया। भूटान ने कृषि, पशुधन-प्रौद्योगिकी और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रों में हरियाणा के साथ सहयोग करने में गहन रूचि दिखाई है। बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव श्री रोशन लाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव श्री एस एस ढिल्लों, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत एम शरण, पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव श्री हरदीप कुमार, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के के जालान, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम के प्रबन्धन निदेशक श्री तरूण बजाज भी उपस्थित थे। भूटान के शिष्टमण्डल के अन्य सदस्यों में महानिदेशक, पशुधन विभाग, कृषि और वन मंत्रालय श्री करमा डरूकपा, महानिदेशक, कृषि विभाग, कृषि और वन मंत्रालय श्री तेनजिन ढेनडूप, निदेशक, व्यपार विभाग, आर्थिक मामले मंत्रालय श्री सोनम वैंक्चूक, निदेशक, ह्यूमन सैन्टेलमैन्ट विभाग, कार्य और ह्यूमन सेन्टलमैन्ट मंत्रालय, श्री किनजैंग नोरबू, निदेशक, उद्योग विभाग, आर्थिक मामले मंत्रालय, श्री टेंटडिन टशरिंग, द्विपक्षीय मण्डल के प्रमुख, एशिया पेशिफि क रीजन, विदेश मामले मंत्रालय, श्री तेनजिन आर वैंक्चूक, महाप्रबन्धक, डीएफआई इन्फ्रा, श्री करमा गेले, कार्यकारी अभियन्ता पनबिजली और बिजली प्रणाली विभाग, आर्थिक मामले विभाग, श्री नगावैंग चोइडा और पदेन मुख्य आयोजना अधिकारी, नीति एवं आयोजना मण्डल, आर्थिक मामले मंत्रालय, श्री मीन्डु दोरजी शामिल हैं।

5 COMMENTS

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the
    eyes which makes it much more enjoyable for me to come here and visit more often.

    Did you hire out a designer to create your theme?

    Superb work!

  2. Hello this is kind of of off topic but I was wanting to know if
    blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML.
    I’m starting a blog soon but have no coding expertise so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be enormously appreciated!

  3. Hello there!
    It seems as though we both have a passion for the same thing.

    Your blog, ” हरियाणा राज्य भूटान को वहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है : पी के चौधरी | International News and Views Corporation” and mine are very similar.
    Have you ever thought about authoring a guest article for a related blog?
    It will definitely help gain exposure to your website (my site
    receives a lot of visitors). If you might be interested, email me.
    Thanks for your time

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here