भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी संगोष्ठी और राजभाषा गुणवत्ता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

0
26

downloadआई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2014 को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग और बैंक ऑफ़ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से शहरी, अर्द्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में आर्थिक एवं समाजोन्मुख बैंकिंग गतिविधियों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी की अध्यक्षता, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग के आर्थिक सलाहकार श्री राजन कुमार करेंगे और वित्तीय सेवाएं विभाग के संयुक्त निदेशक (राजभाषा) डॉ. वेदप्रकाश दूबे, प्रमुख वक्ता होंगे।

इस कार्यक्रम में भारत सरकार , वित्त मंत्रालय, द्वारा कार्यान्वयन की जा रही प्रधानमंत्री जनधन योजना, महिलाओं का सशक्तीकरण, वित्तीय समावेशन, साक्षरता मिशन, स्वच्छता अभियान और इसमें राजभाषा हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर महत्त्वपूर्ण परिचर्चा आयोजित की जाएगी तथा बैंकों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाएगा।

संगोष्ठी में लखनऊ स्थित स्थानीय बैंकों के प्रमुख, राजभाषा कार्य से जुड़े अधिकारी और बैंकों के प्रधान कार्यालय के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ अंचल द्वारा होटल दयाल पैराडाइज, गोमतीनगर, लखनऊ में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here