भारत में होता है अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पूरा पालन

0
32

ब्यूरो

नई दिल्ली. अमेरिका की संस्था फेडरल एवियेशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा किए गए लेखा परीक्षण में यह पाया गया है कि भारत में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में किसी विदेशी वायुसेवा को परिचालन की अनुमति देने के पहले उस देश के नागरिक विमानन प्राधिकरण का लेखा परीक्षण किया जाता है ताकि यह पता लग सके कि सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं और इस तरह के कार्य में उसकी क्या क्षमता है। यह लेखा परीक्षण इंटरनेशनल एवियेशन सेपऊटी असेसमेन्ट प्रोग्राम के अंतर्गत किया जाता है। इसका उद्देश्य यह जानना है कि क्या हवाई जहाज परिचालन और रखरखाव में संबंधित देश की यह क्षमता है कि वह इंटरनेशनल सिविल एवियेशन ऑर्गनाईजेशन द्वारा अनुमोदित कार्यप्रणाली और मानकों का पालन कर सके। इस दिशा में भारत सभी मानकों पर खरा उतरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here