भारत के चीन के सम्बन्ध सुधरेंगे ? -ली केकियांग ने प्रधानमंत्री से की बात

0
18
manmohan singhआई एन वी सी ,
दिल्ली,
चीनी गणराज्‍य की राज्‍य परिषद के नव-नियुक्‍त प्रमुख श्री ली केकियांग ने आज दोपहर बाद प्रधानमंत्री से बात की। भारत और चीन के बीच संबंधों की संभावनाओं को समझते हुए एक साथ काम करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने श्री ली को उनकी नियुक्‍ति पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने हाल ही के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए यह विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि आने वाले वर्षों में वह इन संबंधों को और विस्‍तार देंगे।  चीनी प्रमुख ली ने प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद किया और फिर से भारत और चीन के बीच बंधन के महत्‍व की पुष्‍टि‍ की। उन्‍होंने कहा कि वह हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ काम करने की आशा करते हैं। उन्‍होंने यह भी रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री के पास चीन के नए नेतृत्‍व के साथ विचार विमर्श करने का एक अवसर इस महिने के बाद डरबन, दक्षिणी अफ्रिका में होने वाले व्रिक्‍स देशों के सम्‍मेलन में भी रहेगा।दोनों नेताओं ने उच्‍चस्‍तरीय आपसी विनि‍मय की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने एक दूसरे को उनकी सुविधानुसार दि्वपक्षीय यात्राओं के लिए निमंत्रण दिया। दोनों नेता निमंत्रण को स्‍वीकार करके कृतज्ञ थे और इसे आपसी मेल-जोल के शीघ्र प्राप्‍त एक अवसर के रूप में देख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here