भारत का पहला ईको फ्रैंडली यूनिट वेरका मिल्क प्लांट में स्थापित

0
31
ECO-FRIENDLY TECHNOLOGYआई एन वी सी,
पंजाब,
भारत का पहला वातावरण अनुकूलित इलैक्ट्रीक हीट पंप सिस्टम आज वेरका मिल्क प्लांट चंडीगढ़ में स्थापित कर दिया गया है। इस यूनिट स्थापना के अवसर पर श्रीमती अलकनंदा दयाल, एम डी मिल्कफैड व जे आई सी ए, आई जी ई एस और टी ई आर आई के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट को मिल्कफैड पंजाब , द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीच्यूट, नई दिल्ली,  इंस्टीच्यूट ऑफ ग्लोबल एनवायरमैंट स्ट्रेटीजीज़, जापान तथा जापान इंटरनेशनल कारर्पोरेशन एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्धेश्य भारत में छोटे व माध्यम उद्योगों में प्राकृति के अनुकूलित व अधिक उर्जा पैदा करने वाले यूनिट के रूप में उत्साहित किया जाना है।  प्रवक्ता ने बताया कि इस पायलट प्रौजेक्ट के तौर पर वेरका मिल्क प्लांट में लगाये जा रहे इस प्रोजेक्ट के साथ वार्षिक 35 लाख यूनिट उर्जा की बचत होगी और काबर्नडाइक्साईड का विसर्जन 47 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की स्थापना के मौके पर श्रीमती अलकनंदा दयाल, एम डी मिल्कफैड के अतिरिक्त जे आई सी ए की प्रौजेक्ट इंचार्ज श्रीमती आयूको तका हाशी, श्री गरीश सेठी, डायरैक्टर, टी इ आर आई, श्री एच एस गरेवाल, मनैजेर मिल्कफैड, श्री संजीव शर्मा, जनरल मनैजर, मिल्कफैड , पंजाब और आई जी इ एस टी, जापान के सदस्य हाजि़र थे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस समूचे प्रोजेक्ट पर 1.8 करोड़ की लागत आई है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट दुध के क्षेत्र में काम कर रहे अन्य संस्थानों व भारत भर में काम कर रहे मिल्क प्लांटो को वातावरण अनुकूलित बढिय़ा टैक्रॉलौजी की जानकारी मुहैया करने में साकारात्मक  भूमिका अदा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here