भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सुरक्षा सहयोग समझौता

0
29

मुर्तज़ा किदवई 

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने का अनुमोदन कर दिया है. 

 कल इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद हर तरह के आतंकवाद से संघर्ष में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए संस्थागत ढांचे की स्थापना की जाएगी। इससे आतंकवादी गतिविधियों और संगठित अपराध समूहों पर लगाम लगेगी। समझौते से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, संगठित अपराध एवं नशीली दवाओं की तस्करी, हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों, रेडियोएक्टिव एवं परमाणु सामग्री के गैर-कानूनी व्यापार, मानव तस्करी, हवाला के जरिए धन की आवाजाही, नकली मुद्रा, आर्थिक अपराधों, भ्रष्टाचार एवं साइबर अपराधों से संघर्ष में समन्वय करने में मदद मिलेगी। इससे प्रोफेशनल विशेषज्ञता के आदान-प्रदान, सुरक्षा एवं कानून लागू करने वाले व्यक्तियों के प्रशिक्षण तथा सेमिनार एवं सम्मेलन आयोजित करने सहित आपसी तकनीकी सहायता भी उपलब्ध होगी।

 गृह मंत्रालय अब तक कम्बोडिया, साइप्रस और वियतनाम के साथ ऐसे ही समझौता सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here