भाजपा में आये जम्मू-कश्मीर के अजातशत्रु

0
28
ajatshatru singh bjpआई एन वी सी,
दिल्ली,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के सानिध्य में जम्मू-कश्मीर राजपरिवार के प्रथम सदस्य श्री अजातशत्रु सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय 11, अशोक रोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अजातशत्रु सिंह जी को भाजपा की सदस्यता प्रदान की। तत्पश्चात् अपने उद्बोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रतिष्ठित राजपरिवार के प्रथम सदस्य ने आज भाजपा की जो सदस्यता ग्रहण की है, इससे भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई की राजनीतिक शक्ति और जनाधार में निश्चित तौर पर भारी इजाफा होगा। श्री शाह ने कहा कि अजातशत्रु जी का भाजपा में प्रवेश जम्मू-कश्मीर की जनता के उस मनोभाव ;ज्तमदकद्ध को दर्शाता है कि वहां की जनता किस ओर जा रही है। निश्चित तौर से जम्मू-कश्मीर में भाजपा का प्रभाव बढ़ रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर की जनता विकास एवं राष्ट्रीय प्रवाह के साथ चलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करेगी। उन्होंने श्री अजातशत्रु जी और उनके परिवार के सदस्यों के भाजपा प्रवेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री अजातशत्रु जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, कि मैं तथा मेरा पूरा परिवार एवं में समर्थक सहित तन-मन से भाजपा के जम्मू-कश्मीर मिशन 44$ को पूरा करने में जुट जाएंगे। यही नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर की जनता को एक भाजपा के नेतृत्व में एक स्वच्छ पारदर्शी सरकार मिलेगी और जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जो एक नई सोच देश के और जम्मू-कश्मीर की जनता के समक्ष रखी है निश्चित तौर से उसके प्रति युवाओं का व आम जनता का विश्वास बढ़ा है और मैं भी इस सोच से प्रभावित होकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सेवा का संकल्प लेता हूं। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन केन्द्र में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, श्री राम माधव; केन्द्रीय मंत्री, श्री धर्मेन्द्र प्रधान; जम्मू कश्मीर के प्रभारी, श्री अविनाश राय खन्ना एवं जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, श्री जुगल किशोर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here