भाजपा नेता केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति न करे : राजबब्बर

0
25

unnamedआई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
देहरादून। प्रदेश की चारधाम यात्रा जिस प्रकार से उत्साहजनक ढंग से चल रही है, उसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है। राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने कहा कि वर्श 2013 की आपदा के बाद से जिस प्रकार से प्रदेश की चारधाम यात्रा और पर्यटन व्यवसाय को नुकसान हुआ था, उसके बाद राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार के प्रयास किये गये, वह सराहनीय रहे है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के दृढ़ संकल्प और राज्य के कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिस प्रकार से युद्ध स्तर पर केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य किया, वह किसी से छुपा नही है। भाजपा नेताओं को केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति नही करनी चाहिए। आज लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा कर ली है। यह आंकड़े बताते है कि देश-दुनिया के लोगों में उत्तराखण्ड के प्रति विश्वास जगा है।

इस विश्वास को बनाये रखने में प्रदेश प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। भाजपा नेता मुख्यमंत्री आवास घेराव जैसे कार्यक्रम करके केवल सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते है। जबकि बेहतर यह होता कि भाजपा के नेता दिल्ली जाते और राज्य की सहायता के लिए विकास योजनाओं के लिए धनराशि मंजूर कराते। कांग्रेसनीत सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और आपदा राहत में जिस प्रकार का कार्य किया गया है, वह शायद ही किसी अन्य सरकार के समय हुआ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here