भाजपा का धरना ड्रामा खत्म – बनारस की जनता डीएम प्रांजल यादव के साथ

0
33

भाजपा का धरना ड्रामा खत्म - बनारस की जनता डीएम प्रांजल यादव के साथ आई एन वी सी ,
बनारस /दिल्ली ,

आखिरकार भाजपा का धरना प्रदर्शन खत्म हो ही गया , वाराणसी में नरेंद्र मोदी को रैली की इजाजत न मिलने पर गुरुवार को काफी बवाल हुआ। बीजेपी ने दिल्ली और वाराणसी में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह 11 बजे वाराणसी में लंका चौक पर धरने पर बैठे और 3 घंटे बाद यानी 2 बजे इन्होंने धरना खत्म किया , बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और वाराणसी से उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है। जिला प्रशासन ने छोटी जगह का हवाला देकर मोदी को रैली करने की मंजूरी नहीं दी तो बीजेपी ने धरना प्रदर्शन का ऐलान कर था , मोदी और बीजेपी ने बकायदा चुनाव आयोग को ही निशाने पर ले लिया। मोदी ने गंगा आरती का कार्यक्रम तक रद्द कर दिया ,इस धरने में भाजपा के नेताओं ने  चुनाव आयोग के साथ साथ ,सपा कांग्रेस को भी जम कर कोसा ,तीन घटे बाद जब पूरी भडास निकल गयी तो सत्याग्रह ख़त्म या पूरा होने का एलान कर दिया गया !

गौरतलब हैं की देर रात प्रशासन ने मोदी को गंगा आरती में शामिल होने की इजाजत दे दी, लेकिन बीजेपी का कहना है कि उसके पास तैयारी का वक्त नहीं है इसलिए मोदी गंगा आरती नहीं करेंगे, वहीँ दूसरी और भाजपा में मोदी को खुश करने की मुहीम में होड़ मची हुयी हैं जिसके मद्देनज़र वहीं दिल्ली में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, वेंकैया नायडू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। बीजेपी का ये मार्च चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचा। चुनाव आोग को ज्ञापन सौंपने के बाद नेता वापस लौट आए। बीजेपी की मांग है कि चुनाव आयोग वाराणसी के रिटर्निग अफसर के खिलाफ कार्रवाई करे। भाजपा नेताओं का आरोप था  कि चुनाव आयोग दबाव में कार्रवाई कर रहा है,

बनारस में भाजपा नेता बार-बार अपनी गिरफ्तारी की बात तो कर रहे थे लेकिन प्रशासन असमंजस में था। धारा 144 लागू होने के बाद भी जबरन धरना खत्म कराने का जोखिम प्रशासन ने नहीं उठाया। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी, पुलिस प्रशासन भाजपा की आग में घी डालने बचता रहा और पूरी तरहा सजग रहा की किसी भी तरहा की कोई घटना न घटित हो जाए ,
नरेदर मोदी ने ‘मां’ गंगा से मांगी ट्वीटर पर माफी माँगी , EC को कोसा अमित शाह, अरुण जेटली और अनंत कुमार ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देकर डीएम प्रांजल यादव पर भेदभाव का आरोप लगाया और उन्हें हटाने की मांग की पर बनारस की जनता से डीएम प्रांजल यादव के बारे मालूम किया तो जनता का रुख और कहना भाजपा के विपरीत ही था बनारस के वाशिंदों का कहना था की डीएम प्रांजल यादव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं ,भाजपा के समर्थक भी डीएम प्रांजल यादव के साथ खड़े नज़र आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here