बेटियों को बचाने के लिए समाज में जनजागृति लाने की जरूरत – विजय लक्ष्मी विश्नोई

0
46
आई.एन.वी.सी,,
जयपुर,,
                      राजस्थान  समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी विश्नोई ने समाज में बेटियों की घटती संया पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए कन्याभू्रण हत्या पर सती से पाबंदी लगानी होगी। उन्होंने बेटियों को बचाने के लिए समाज में जनजागृति लाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि बेटियों की घटती संया से स्त्री-पुरुष का लिगांनुपात गड़बड़ा रहा है जिसके दूरगामी परिणाम हमें भुगतने होंगे। श्रीमती विश्नोई रविवार को भीलवाड़ा के नगर परिषद टाउनहाल में स्थानीय नवभारत सेवा संस्थान द्वारा संविधान निर्माता डा0 भीमराव अबेडकर की 121 वीं जयंती के उपलक्ष में ंंबेटी बचाओ-देश बचाओंं विषय पर आयोजित समेलन में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं है, बेटियों को भी समान अवसर मिले तो वे बहुत कुछ हासिल कर सकती है। उन्होंने इसके लिए समाज में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि बçच्चयों को पढा-लिखाकर काबिल बनाएं, उन्हें सक्षम नागरिक बनाएं और आगे बढ़ने के अच्छे अवसर उपलब्ध कराए। तभी समाज तरक्की करेगा और देश उन्नति के पथ पर बढेगा। समारोह में नगरपरिषद के सभापति श्री अनिल बल्दवा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा, पूर्वसभापति श्री ओम नराणीवाल, एच0बी0सी0 न्यूज चैनल के जयपुर हेड श्री प्रताप राव, श्री आशीष पाराशर, अतिरिक्त कलक्टर ;शहरद्ध श्री मगनलाल योगी तथा दिल्ली से आये बेटी बचाओ आंदोलन के अग्रणी परमहंस दाती जी महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में समेलन के संयोजक श्री लादूलाल तेली ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यçक्तयों को नवभारत सेवा संस्थान की ओर से अतिथियों द्वारा समानित किया गया। समारोह स्थल पर अजमेर के जिला परिवहन अधिकारी अनिल जैन द्वारा ंंकन्या भू्रण हत्यांं पर फोटो, पोस्टर एवं फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सभी आगन्तुकों ने देखा और प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here