बी बी सी मेडा वेल स्टूडियो लन्दन में भी छा गए कैलाश खेर

0
37

आई.एन.वी.सी,,

लंदन,,

कैलाश खेर एक ऐसे गायक हैं जो कि पूरे एशिया में तो लोकप्रिय हैं ही अब वो अपनी गायकी का जलवा यू के में भी बिखेर कर आ गए हैं. लन्दन के जिस बी बी सी मेडा वेलस्टूडियो में १९७० में भारतीय संगीत जगत के उस्ताद तबला वादक ज़ाकिर हुसैन ने अपनी रिकॉर्डिंग की थी वहीँ अब ४१ वर्षों के बाद गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलासा के साथ रिकॉर्डिंग की.

इससे पहले जो व्यक्तिव बी बी सी मेडा वेल स्टूडियो लन्दन में रिकॉर्डिंग कर चुके हैं उनमें प्रमुख हैं सुशीला रमण, जैज़ पियानोवादक ज़ोए  रहमान संतीज्ञ व कम्पोजर नितिन साहनी और तवलीन सिंह.

३ अप्रैल को एम वी 3 में हुई अपनी रिकॉर्डिंग के बारे में कैलाश खेर का कहना है, “ मैं बहुत ही खुश हूँ और बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ यहाँ आकर. जहाँ डेविड बोवी, जिमी हेंड्रिक्स और लेड जेप्पेलिन जैसे बड़े कलाकारों ने रिकॉर्डिंग की है. वहीँ मैंने भी अपने बैंड कैलासा के साथ रिकॉर्डिंग की है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here