बाबा रामदेव के खिलाफ उमड़ा जनाक्रोश, गिरफतारी की मांग, -बाबा ने कहा था : राहुल गांधी दलितों के घर पर हनीमून मनाने जाते हैं

0
31
baba ram devआई एन वी सी ,
लखनऊ,
योग गुरू रामदेव द्वारा की गयी यह टिप्पणी कि राहुल गांधी दलितों के घर पर हनीमून मनाने जाते हैं, पर आज डा0 अम्बेडकर महासभा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डा0 अम्बेडकर प्रतिमा स्थल हजरतगंज लखनऊ पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में छात्र, नौजवान, समाजसेवी, अधिवक्ता, प्रगतिशील तथा विभिन्न महिला संगठनों के लोग भी शामिल थे। प्रदर्शनकारी रामदेव के कृत्य को अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध बताते हुए इनकी गिरफतारी की मांग कर रहे थे। इस मामले में डा0 अम्बेडकर महासभा द्वारा आज महानगर कोतवाली में रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी की तहरीर भी प्रस्तुत की गयी तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा मानवाधिकार आयोग को पत्र भी लिख कर प्रभावी कार्यवाही की मांग की गयी।
इसके पूर्व अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल, प्रसिद्ध रंगकर्मी दलितरत्न श्याम कुमार, दलित एक्टिविस्ट जगत नारायण, तथा महासभा की मीडिया प्रभारी डा0 सत्या दोहरे ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से उनके जनपथ स्थित कार्यालय मंे भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया और रामदेव के बयानों पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।
डा0 अम्बेडकर महासभा ने आज चेतावनी भी दी है कि यदि रामदेव की गिरफतारी नही की गयी तो उसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएगे। आज के प्रदर्शन मंे अरूण खोटे, ताहिरा हसन, डा0 सत्या दोहरे, जगत नारायण, श्याम कुमार, अर्चना आर्या, ए0के0 गौतम एडवोकेट, रामशंकर, छात्र नेता कमलेश, गोविन्द गौतम, अरूण कुमार गौतम, गोपाल धानुक, आर0वाई0 यादव, सी0एल0 कुरील, विजय बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here