बादल सरकार देगी फलो की मार्किट फीस पर भारी छूट

0
25
fruit mandi in delhiआई एन वी सी,
पंजाब,
खेती विभिंनता प्रोग्राम को उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार ने दुनिया भर में अलग अलग देशों को निर्यात किये जाने वाले फलो और सब्जियों पर मार्किंट फीस पर छूट देने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देते हुये आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया  कि उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा राज्य सें फलों ओैर सब्जियों के निर्यात को अत्याधिक प्रोत्साहन देने संबधी पेश किये प्रस्ताव के प्रोत्साहन के लिए  पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने यह फैसला लिया है। उन्होने बताया कि फलों और सब्जियों के निर्यात करने वालों को उत्साहित करने और इनको पैदा करने वाले उत्पादकों सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ने इस मार्किंट फीस से छूट देने की स्वीकृति दी है।ऐसा पंजाब कृषि प्रोडयूज मार्किंटस(जनरल)रूलज 1962 के नियम 30(10) और के-3 फार्म में संशोधन करके किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here