बाढ़ कार्य पर काबू पाने के लिए डिप्टी कमीशनरों को मिले 10 लाख

0
27
download (1)आई एन वी सी,
पंजाब,
पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने राहत और पुर्नावास विभाग को इस मानसून सीजन दौरान संभावी बाढ से पैदा होने वाली स्थिति पर काबू पाने के लिए आवश्यक फंडो का प्रंबध करने के लिए कहा है जिनकी जिलों के डिप्टी कमीशनर हंगामी स्थिति में प्रयोग कर सके। स. बादल ने आज यहां अपने सरकारी निवास पर बाढ संभावी जिलों के डिप्टी कमीशनरों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होने रोपड़,नवांशहर,फिरोजपुर,जांलधर, होशियारपुर,मोगा और कपूरथला जिलों के बाढ नियंत्रण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान वित आयुक्त राजस्व को बाढ से निपटने के लिए पहले जारी किये 10 लाख रूपये से 10 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र जारी करने के लिए कहा। स. बादल ने चीफ इंजीनियर सिंचाई को इन बाढ प्रभावित क्षेत्रों में मजबूती करण और अपग्रेडेशन कार्य युद्ध स्तर एक सप्ताह में पूरा करने को यकीनी बनाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि लोक हितों को मुख्य रखते हुये सभी संबधित एगजिक्यूटिव इंजीनियरों को प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यो को पूरा करना चाहिए।   मुख्यमंत्री ने चीफ इंजीनियर सिंचाई को अपने अधीन स्टाफ को निर्देश जारी करने के लिए कहा जिसके तहत वह संबधित अधिकारी से प्रशासकीय स्वीकृति का इंतजार न करते हुये संभावी बाढ वाले क्षेत्रों में शीघ्र कार्य शुरू कर दे और सभी अधिकारी /कर्मचारी सावधानी प्रयोग करते हुये इन आदेशों की पालना करे ।  बादल ने आगे कहा कि डिप्टी कमीशनर बाढ दौरान प्रयोग किये जाने वाले सुरक्षा यंत्रों जैसे नावें, रस्से और सीढिया आदि को उचित ठिकानो पर रखना यकीनी बनाए ताकि बाढ आने की हंगामी स्थिति मेे लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कि ये जा सके । सभी डिप्टी कमीशनरों ने  मुख्यमंत्री को बताया कि वह निजी रूप में नाजुक स्थानो का दौरा कर चुके है और ड्रेनेज विभाग के जरिए बांध के मजबूतीकरण का कार्य पहले ही शुरू करवा चुके है इस दौरान चीफ इंजीनियर ड्रेनज ने स. बादल को बताया कि बाढ नियंत्रण कार्यो के लिए सभी स्वीकृत कार्य और ड्रेनों की सफाई पूरी की जा चुकी है किसी हंगामी स्थिति से निपटने के लिए धुसी बांध व अन्य नाजुक स्थानों पर सीमेंट की खाली थैलों में रेत भर कर रस्सों और तारों की सहायता से युद्ध स्तर पर लगाए जा रहे है ताकि गांवों में पानी आने से रोककर कीमती जानों को बचाया जा सके। इसी दौरान उपस्थित प्रमुख शख्शियतों  में एफ सी आर श्री एन एस कंग,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस के संधू , मुख्यमंत्री के विशेषसचिव श्री के जे एस चीमा , चीफ इंजीनियर ड्रेनेज श्री विनोद चौधरी ओर चीफ इंजीनियर नहरेें श्री ए एस दुलट और डिप्टी कमीशनर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here