बहुत ग्लेमरस होगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह – नवाज़ शरीफ ने की हाँ

0
25

आई एन वी सी ,दिल्ली ,नरेदर मोदी प्रधानमंत्री ,जिओ टीवी , नवाज़ शरीफ ,नवाज़ शरीफ का  नरेंदर मोदी को पकिस्तान आने का न्योता ,श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम ,आई एन वी सी ,
दिल्ली ,
देश में ये पहलीबार होगा की कोई भी नई सरकार देश की लोकल पोलिटिक्स के साथ साथ इंटरनेशनल अफैर्स पर इतना ध्यान ज़्यादा ध्यान दिया हैं ये देश के लियें अपने पडौसी मुल्को से अच्छे संबंधो की सबसे अच्छी पहल कही जा रही हैं , नरेदर मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही विदेश नीती पर अपनी सजगता दिखा दी हैं ,इससे पहले भारत का विदेश मंत्रालय एक मुलकात मंत्रालय बन गया था !

नवाज़ शरीफ ने जैसे ही नरेंद्र मोदी का न्योता कबूल किया इसी के साथ देश के साथ साथ पकिस्तान में भी मोदी की पोजिटिव विदेश निति को लेकर सकारत्म बहस छिड़ गयी हैं ,पाकिस्तान मीडिया इसे सबसे अच्छी शुरुआत बताया हैं ! आज पाकितान के जिओ टीवी ने नवाज़ शरीफ की भारत आने की खबर पर पुष्टी कर दी , नवाज़ शरीफ नरेंदर मोदी को पकिस्तान आने का न्योता भी देंगे !

गौरतलब है की सभी सार्क देशों के जिन अन्य नेताओं ने नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है, उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम शामिल हैं ,हालाकि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का विरोध दक्षिण भारत के कुछ राजनितिक दलों ने विरोध भी किया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here