बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेष सरकार उनकी जातिवादी मानसिकता के चलते उनके गले नहीं उतर पा रही है – बी एस.पी.

0
19

आई.एन.वी.सी
मुंबई,

मायावती  ने देष में अभी कुछ दिन पहले पेट्रोल व कल डीजल, रसोई
गैस एवं मिट्टी के तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की निन्दा करते हुए इन कीमतों को
तत्काल वापस लेने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की उत्तर प्रदेष के मामले में केन्द्र सरकार तथा अन्य सभी विरोधी पार्टियों द्वारा अपनाया जा रहा रवैया दलित विरोधी मानसिकता को दर्षाता है इन दोनों मुद्दों तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तथा मिट्टी के तेल की बढ़ी हुई
कीमतों को लेकर बीएसपी पूरे देष में राश्ट्रव्यापी आन्दोलन “ाुरू करेगी   मायावती  ने आज महाराश्ट्र प्रदेष के मुम्बई के चैम्बूर स्थित बीएसपी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया।
उन्होंने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पार्टी को और
मजबूत तथा इसका जनाधार बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत से जुटने की अपील की।
प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्य मंत्री जी ने बीएसपी
कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कल डीजल, रसोई गैस तथा
मिट्टी के तेल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया
व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि कांगे्रस पार्टी की यूपीए सरकार द्वारा अभी
कुछ दिन पहले पेट्रोल तथा कल डीज़ल, रसोई गैस तथा मिट्टी के तेल के दामों में जो
बढ़ोत्तरी की है, उससे हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर महंगाई बढ़ेगी, जिसका सीधा
प्रभाव देष के गरीब एवं मध्यम वर्ग एवं छोटे-छोटे कारोबार में लगे लोगों और
खासतौर से किसानों पर पडे़गा और यह केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का ही
परिणाम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी के तेल
के दामों में बढ़ोत्तरी के बारे में जो फैसला लिया है, उसकी बीएसपी सरकार घोर
निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस बढ़ोत्तरी को वापस लेने के लिये
केन्द्र सरकार को पत्र भी लिखेगी।
प्रवक्ता ने यह बताया कि  मुख्य मंत्री  ने यह भी कहा कि “ाराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं अन्य विलासिता की चीजों के दाम बढ़ाए जाने चाहिए, जिनका इस्तेमाल देष की आम जनता नहीं, बल्कि ज्यादातर अमीर लोग ही करते हैं। ताकि ये देष के गरीब एवं मध्यम वर्गों के लोगों के उपर महंगाई की मार और ज्यादा न पड़ सके।
मा0 मुख्य मंत्री जी ने कहा कि आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेष देष का सबसे बड़ा
राज्य है और जब यहां बीएसपी की सरकार बनने लगी है और खासतौर से यह सरकार एक
दलित की बेटी के नेतृत्व में चल रही है, तब से विरोधी पार्टियों को आसानी से
हजम नहीं हो रही है। प्रवक्ता ने कहा कि  मुख्य मंत्री  ने उत्तर प्रदेष में हाल में घटी कुछ
घटनाओं को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा रिपार्ट मांगे जाने पर भी
कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देष के दूसरे राज्यों में इस तरह की
घटनाओं के होने पर केन्द्र सरकार चुप्पी साधे रहती है। इससे साफ जाहिर है कि
यूपीए सरकार उत्तर प्रदेष की वर्तमान सरकार को बदनाम करने की एक मुहिम चला रही
है। इसके साथ ही इससे कांगे्रस पार्टी की यूपीए सरकार दलित विरोधी मानसिकता से
बुरी तरह ग्रसित नजर आ रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि  मुख्य मंत्री यह भी कहा  कि देष के अन्य राज्यों, खासतौर से कांगे्रस “ाासित प्रदेषों में आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं तथा महिलाओं के साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन कांगे्रस समेत सभी विपक्षी दलों को ये घटनाएं दिखायी नहीं पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस “ाासित महाराश्ट्र राज्य में कुछ महीने पहले एक अतिरिक्त जिलाधिकारी को तेल माफियाओं ने दिन-दहाड़े जिन्दा जला दिया था और अभी हाल में ही एक वरिश्ठ
पत्रकार की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसी प्रकार कांगे्रस “ाासित
हरियाणा राज्य में पुलिस थाने में ही 14 जून, 2011 को एक दलित लड़की के साथ
बलात्कार किया गया जिसमें दो पुलिस वाले “ाामिल थे। इसके अलावा हरियाणा में ही
एक एस0आई0 को सरेआम गोली से उड़ा दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री जी ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति इस कदर बदतर हो गयी है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने एक व्यक्ति को जिन्दा जला डाला। इसी तरह भाजपा के सहयोग से चलायी जा रही बिहार सरकार में लोगों की जघन्य हत्याएं लगातार हो रही हैं, किन्तु विपक्षी दलों को ये सब घटनाएं दिखायी नहीं पड़ रही हैं। मा0 मुख्य मंत्री जी ने अपने
संबोधन में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेष की बीएसपी सरकार पर कानून-व्यवस्था को
लेकर आधारहीन आरोप लगाने से पहले कांगे्रस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को
कांगे्रस “ाासित तथा भाजपा को अपनी पार्टी की सरकारों वाले प्रदेषों में
दलितों, महिलाओं तथा समाज के कमजोर वर्गों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी
एक निग़ाह ज़रूर डाल लेनी चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि  मुख्य मंत्री  ने कहा कि जब कांगे्रस “ाासित प्रदेषों में गम्भीर आपराधिक घटनाएं होती हैं तो उन सरकारों के खिलाफ़ केन्द्र की यूपीए सरकार कोई नोटिस जारी नहीं करती और न ही उनसे कोई रिपोर्ट मांगी जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेष में राज्य सरकार द्वारा हर आपराधिक घटना के विरूद्ध निश्पक्ष तरीके से कठोर कदम उठाये जाने के बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा अक्सर रिपोर्ट
मांगी जाती रहती है। इसके साथ-साथ पूरे देष भर में मीडिया के माध्यम से इसका
खूब प्रचार भी कराया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांगे्रस एवं अन्य
विरोधी दलों को देष में एक दलित मुख्य मंत्री के नेतृत्व में चल रही बहुजन समाज
पार्टी की उत्तर प्रदेष सरकार  उनकी जातिवादी मानसिकता के चलते उनके गले नहीं
उतर पा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री जी ने यह भी कहा कि कांगे्रस “ाासित
दिल्ली राज्य में प्रतिदिन महिलाओं के साथ जुल्म-ज्यादती की घटनाएं हो रही हैं।
आंकड़ों को देखा जाए तो दिल्ली बलात्कार की राजधानी बनती जा रही है। उन्होंने
कहा कि दिल्ली में महिलाओं की इज्जत-आबरू सुरक्षित नहीं है और दिल्ली सरकार
द्वारा इस तरह की घटनाओं में कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके विपरीत
उत्तर प्रदेष सरकार ने कानून-व्यवस्था के हर मामले में तेजी से कठोर कार्यवाही
करते हुए दोशियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है तथा बीते चार वर्शों में
कानून-व्यवस्था के प्रति आम जन-मानस का भरोसा जीतने में कामयाबी हासिल की है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मा0 मुख्य मंत्री जी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेष
सरकार की निग़ाह में अपराधी सिर्फ अपराधी है, चाहे वह कितना “ाक्तिषाली व
प्रभावषाली क्यों न हो, उसकी सही जगह सिर्फ जेल है। उन्होंने अफसोस जताते हुए
कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर मामले में अपराधियों के खिलाफ की गयी कड़ी
कार्यवाही की विरोधी दलों द्वारा सराहना न करके राज्य सरकार को बदनाम करने और
राजनीतिक लाभ लेने का घिनौना जो प्रयास किया जा रहा है। यह एक दलित विरोधी
मानसिकता नहीं है तो और क्या है? साथ ही सभी विपक्षी दल राज्य सरकार को
कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर गलत ठहराने का अनर्गल प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये
सभी दल अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। इतना ही नहीं, बल्कि सभी विरोधी दल
विधान सभा के आम चुनाव को नज़दीक देखते हुए अपने राजनीतिक लाभ के लिये घिनौने
तरीके से मुद्दे तलाषने की होड़ में घटिया बय़ानबाजी एवं सरकार पर झूठे आरोप
लगाने पर हमेषा उतारू रहते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि  मुख्य मंत्री  ने यह भी कहा है कि सभी विपक्षी दलों में राज्य सरकार पर झूठे एवं घटिया आरोप लगाने की जो होड़ मची हुई है, उसके पीछे का सच उत्तर प्रदेष की जनता अच्छी तरह जानती है। विपक्षी पार्टियों को राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे तमाम कल्याणकारी एवं विकास कार्य नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस समेत सभी विपक्षी दल अपनी
सरकारों के कार्यकाल के दौरान यहां जघन्य अपराधों एवं दलित, पिछड़ों, धार्मिक
अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचारों को याद न करके प्रदेष में जबरदस्ती
कानून-व्यवस्था के खराब होने का झूठा आरोप लगाते रहते हैं।प्रवक्ता ने कहा कि  मुख्य मंत्री  ने इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए खासतौर से अपने देष में आम जनता की रोजमर्रा की जरूरी आवष्यकताओं की चीजों की जो कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और जिसके कारण महंगाई भी लगातार बढ़ रही है, के मुद्दे को गम्भीरता से लेने के साथ-साथ उत्तर प्रदेष में उनकी सरकार के प्रति
केन्द्र सरकार एवं अन्य सभी विरोधी पार्टियों का जो दलित विरोधी रवैया नजर आता
है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here