बसपा ने गिराया सपा सरकार पर आरोपों का बम्ब – बताईं समस्त चुनावी घोशणाएं हवा-हवाई

0
38
अंजू अग्निहोत्री,,
आई एन वी सी,
लखनऊ,,
  • उत्तरषती रजत समारोह को उत्तर प्रदेष की स0पा0 सरकार ने विधान मण्डल से हाई जैक कर इसे सरकारी कार्यक्रम का रंग दे दिया,
  • आज 225 से भी ज्यादा लोग ठण्डी व षीतलहरी के कारण मौत के षिकार हो गये एवं प्रदेष में लाखों लोग कड़ाके की ठण्डी से बेहाल हैं इस सरकार को इनकी सुधि नहीं है,
  • कम्बल वितरण व अलाव केवल कागजों पर,
  • स0पा0 सरकार समाजवाद का रास्ता छोड़कर सामन्तवादी रास्ते पर चल रही है,
  • ‘‘क्रीमी लेयर’’ की सीमा पांच लाख से घटाकर दो लाख करने का निर्णय जो घोर पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसला है,
  • सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार में पिछड़े वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाये थे,
  • उर्दू अरबी फारसी विष्वविद्यालय की स्थापना कर मुस्लिम समाज के सम्मान को चार-चांद लगाने का काम किया,
  • स0पा0 सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व सर्व समाज के गरीबों के लिए चलाई गयी इस योजनाओं को समाप्त कर न केवल गरीबों के साथ अन्याय किया बल्कि अपनी सामन्ती सोच को भी उजागर किया है,
  • स0पा0 सरकार की समस्त चुनावी घोशणाएं हवा-हवाई साबित हुई हैं,
  • छात्रवृत्ति के नाम पर मुस्लिम छात्राओं पर बर्बर पूर्ण तरीके से लाठियां बरसायी जा रही हैं,
  • इस प्रकार दस माह की यह स0पा0 सरकार अभी तक केवल अंधेरे में ही तीर चला रही है। सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।
उत्तर प्रदेष विधान मण्डल की 125 वीं वर्शगाठ पर आयोजित उत्तरषती रजत समारोह को उत्तर प्रदेष की स0पा0 सरकार ने विधान मण्डल से हाई जैक कर इसे सरकारी कार्यक्रम का रंग दे दिया जिसके फलस्वरूप विधान मण्डल को दोनों सदनों की पीठ की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया गया। मा0 मुख्य मंत्री, स्वयं एवं अपने मंत्रिमण्डल के मंत्रियों को ही महिमा मण्डित करने पर ज्यादा जोर दिया जो सर्वथा अनुचित है। क्योंकि विधान मण्डल से सम्बन्धित कोई भी कार्यक्रम दोनों सदनों के पीठ प्रमुख यानि मा0 सभापति, विधान परिशद व मा0 अध्यक्ष, विधान सभा की देखरेख, संयोजकत्व व निर्देषन में होना चाहिए। किन्तु ऐसा नहीं हुआ।  स0पा0 सरकार ने स0पा0 सरकार का कार्यक्रम बनाकर विधान मण्डल, मा0 सभापति, मा0 अध्यक्ष व सभी दलीय नेताओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर विधान मण्डल के उत्तरषती रजत जयन्ती समारोह के नाम पैसे का भी घोर दुरूपयोग किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर स0पा0 सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को पानी की तरह फिजूलखर्ची में बहाया है। आज 225 से भी ज्यादा लोग ठण्डी व षीतलहरी के कारण मौत के षिकार हो गये एवं प्रदेष में लाखों लोग कड़ाके की ठण्डी से बेहाल हैं किन्तु इस सरकार को इनकी सुधि  नहीं  है।  कम्बल  वितरण  व अलाव की व्यवस्था केवल कागजों पर ही है। व्यवहारिक रूप से इसका कहीं अता-पता नहीं है। स0पा0 सरकार समाजवाद का रास्ता छोड़कर सामन्तवादी रास्ते पर चल रही है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी सरकार के प्रत्येक निर्णय पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हितों के विरूद्ध में हो रही है। जिसका जीता-जागता नमूना पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित ‘‘क्रीमी लेयर’’ की सीमा पांच लाख से घटाकर दो लाख करने का निर्णय गत कैबिनेट बैठक दिनांक 05 जनवरी, 2013 को लिया गया जो घोर पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसला है। ऐसा करने से पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों की संख्या काफी कम हो जायेगी। जबकि बी0एस0पी0 सरकार ने यह ‘‘क्रीमी लेयर’’ सीमा तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किया था और केन्द्र सरकार से भी अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ‘‘क्रीमी लेयर’’ की वार्शिक आय सीमा तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किये जाने की मांग की थी। सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार में पिछड़े वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाये थे | उत्तर प्रदेष पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की स्थापना, उत्तर प्रदेष राज्य पिछड़ा वर्ग का गठन, पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेषालय की स्थापना, सरकार छात्रावासों में पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित करना, सरकारी आवासों में 27 प्रतिषत आरक्षण की नई व्यवस्था करना, ओ0बी0सी0 की 21 मूल जातियों में उनकी 50 उपजातियों एवं उपनामों को छोड़कर पिछड़ी जातियों को लाभ दिलाना आदि प्रमुख रहा है। वहीं दूसरी ओर पिछड़े वर्गों में जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूशों के नाम   पर स्मारक, मूर्ति, जिला, विष्वविद्यालय  आदि  की  स्थापना  कराकर पिछड़े वर्ग के लोगों के मान-सम्मान, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया। यानि, कपूर्री ठाकुर जी की मूर्ति की अलीगंज, लखनऊ में स्थापना, छत्रपति साहूजी महाराज विष्वविद्यालय कानपुर, छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल कालेज, लखनऊ, डा0 अम्बेडकर विष्वविद्यालय आगरा, ज्योतिबाराव फूले विष्वविद्यालय, रूहेलखण्ड, बरेली आदि का नामकरण एवं गौतम बुद्ध विष्वविद्यालय व महामाया विष्वविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मान्यवर कांषीराम प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, बांदा आदि की स्थापना कर पिछड़े वर्ग के लोगों के सम्मान को बढ़ाया।  इसी प्रकार से मुस्लिम समाज के हितों में भी सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार ने बड़े पैमाने पर काम किया। मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए बी0एस0पी0 सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक कल्याण निदेषालय का गठन, पिछड़े मुस्लिम को पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण-पत्र एवं आरक्षण की सुविधा, यूनानी निदेषालय का गठन, उत्तर प्रदेष मदरसा षिक्षा बोर्ड का गठन, इंजीनियरिंग, सी0पी0एम0टी0 तथा आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 इनर्टेन्स दिये जाने हेतु निःषुल्क कोचिंग की व्यवस्था, मदरसों को अनुदान सूची में सम्मिलित करना व उर्दू अरबी फारसी विष्वविद्यालय की स्थापना कर मुस्लिम समाज के सम्मान को चार-चांद लगाने का काम किया।  बी0एस0पी0 षासन काल में अन्य पिछड़े वर्गों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं सर्व समाज में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उनके जीवन उन्नयन के लिए भी बड़े पैमाने पर काम किया गया। जैसे मान्यवर श्री कांषीराम जी षहरी आवास योजना, उत्तर प्रदेष मुख्य मंत्री महामाया गरीब आर्थिक योजना, महामाया  गरीब  बालिका  आषीर्वाद  योजना, सावित्री बाई फूले बालिका षिक्षा मदद योजना, षादी व बीमारी योजना, सर्वजन हिताय एवं षहरी गरीब आवास (स्लम एरिया मालिकाना) योजना आदि प्रमुख रहे हैं। स0पा0 सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व सर्व समाज के गरीबों के लिए चलाई गयी इस योजनाओं को समाप्त कर न केवल गरीबों के साथ अन्याय किया बल्कि अपनी सामन्ती सोच को भी उजागर किया है।  यहां यह भी अवगत कराना चाहूंगा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) में यादव समाज को छोड़कर अन्य सभी अन्य पिछडा़ वर्ग की विभिन्न जातियों के प्रति वर्तमान स0पा0 सरकार का रवैया हर स्तर पर काफी ज्यादा उपेक्षा व पक्षपातपूर्ण नजर आता है। हमारी पार्टी बी0एस0पी0 व हमारी नेता सुश्री मायावती जीयादव समाज के खिलाफ कतई नहीं हैं, किन्तु हम चाहते हैं कि आरक्षण आदि अन्य सभी सुविधाओं का लाभ ओ0बी0सी0 में केवल एक जाति विषेश खासकर यादव समाज के लोगों को मिलने के बजाय अर्थात् यादव समाज के साथ-साथ ओ0 बी0सी0 की अन्य जातियों को भी समुचित तोैर पर मिलना चाहिये ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में आ सके। स0पा0 सरकार की समस्त चुनावी घोशणाएं हवा-हवाई साबित हुई हैं। लैपटाप और टैबलेट का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर बेरोजगार नौजवानों को मात्र ठगा गया। आज सभी बेरोजगार नौजवान हाथ मल रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता से यदि कहीं कुछ थोड़े बहुत लाभन्वित भी हो रहे हैं तो मात्र स0पा0 सरकार के चिन्हित कार्यकर्ता। छात्रवृत्ति के नाम पर मुस्लिम छात्राओं पर बर्बर पूर्ण तरीके से लाठियां बरसायी जा रही हैं।  बिजनौर,  रामपुर व  कानपुर की घटनाएं इसकी ज्वलंत उदाहरण हैं। जहां काले बुर्के व काले दुपट्टे के नाम पर इनके साथ बदसलूकी की गयी और पुलिस लाठी चार्ज कराकर इन्हें अपमानित किया गया। मुस्लिम छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर चिन्हित स0पा0 के कार्यकर्ता ही लाभन्वित हो रहे हैं। आम मुस्लिम समाज की छात्राएं इससे पूर्णतः वंचित हैं। वितरण के वक्त यह जनाक्रोष सड़कों पर दिखायी भी पड़ा।  इस प्रकार दस माह की यह स0पा0 सरकार अभी तक केवल अंधेरे में ही तीर चला रही है। सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। यहां तक कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। प्रदेष जंगलराज बन गया है। हत्या, बलात्कार व छेड़खानी की घटनाएं बेतहासा बढ़ी हैं। प्रतिदिन दर्जनों बलात्कार व हत्या की घटनाएं घट रही हैं। किन्तु स0पा0 सरकार गुण्डे, माफिया, अपराधियों पर अंकुष लगाने के बजाय उनके साथ गठजोड़ कर सरकार चलाने में मसगूल है। इस प्रकार लूट, डकैती, बैंक डकैती, अपरहरण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। सरकार इसपर प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय अपने नाकामयाबियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। अपनी असफलताओं व नाकामयाबियों पर से ही ध्यान हटाने के लिए बी0एस0पी0 षासन काल में कराये गये कार्यों की जांच का रोना भी इसी का एक हिस्सा है। हिलाहवाली करके ही दस माह स0पा0 सरकार ने बीता दिये हैं। फलस्वरूप प्रदेष में भी एक नये पैसे का विकास कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सका है। यहां तक विभागीय मदों में आवंटित बजट की धनराषि भी अभी तक सभी विभागों को अवमुक्त नहीं किया जा सका है। इसके इस रवैये से यह स्पश्ट है कि स0पा0 सरकार वित्तीय वर्श 2012-13 के लाखों-लाख करोड़ बजट को हड़पने की ताक में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here