बच्चों ने लिखी कहानी, बनाए चित्र

0
31

आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की व्यक्तिगत अनुदान योजना अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की जागरूकता कार्यशाला कटारा हिल्स स्थित तालीम डेमोक्रेटिक स्कूल में दिनांक 30 जुलाई को आयोजित हुई. युवा रंगकर्मी सुदीप सोहनी के संयोजन में तालीम के शिक्षकों व बच्चों सहित कवि-रंगकर्मी हेमंत देवलेकर, युवा कलाकार कृष्णा पटेल ने स्वच्छता जागरूकता पर कहानी लेखन व चित्र अभ्यास के साथ बातचीत की .

एक दिवसीय कार्यशाला के दो घंटे तीन सत्रों में विभाजित थे. 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के साथ पहले सत्र में सुदीप ने घरेलू व आसपास स्वच्छता अथवा गंदगी के रोज़मर्रा के अनुभव, सवाल आदि बच्चों से पूछे. सभी बच्चों ने अपनी बात रखी. दूसरे सत्र में सभी बच्चों को इसी विषय पर कहानी, कविता लिखने अथवा चित्र बनाने को कहा गया. तीसरे सत्र में बच्चों ने अपने बनाए चित्रों व कहानी लेखन का पाठ किया.

 

इस कार्यशाला में 30 से ज़्यादा बच्चों ने भाग लिया. कार्यशाला में तालीम के शिक्षक वर्षा, विजय झोपाटे भी उपस्थित थे. अंत में विद्यालय के प्रमुख अनिल सिंह ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार सुदीप, हेमंत व कृष्णा का आभार माना.



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here