फ्यूचर समूह बीपीएल ग्रामीण युवाओं के लिए `जॉब मेला´ का आयोजन लखनऊ में 8 से 13 नवंबर तक करेगा

0
28

आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
फ्यूचर ग्रुप की एक शिक्षण, प्रशिक्षण तथा कौशल वृद्धि बांह, फ्यूचर लनिzंग, एक `जॉब मेला´ का आयोजन, 8 से 13 नवंबर 2011 के बीच, रीजनल कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्नीक, वीका एलपी खंड-03, मल्हापुर स्टेशन के नजदीक, गोमती नगर में लखनऊ तथा नजदीकी क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे के ग्रामीण युवाओं को खोजने, प्रशिक्षित करने तथा रोजगार अवसर देने हेतु कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन हेतु रीजनल कॉलेज ऑफ पोलिटेिक्नक, प्रात: 10 से 04 बजे के बीच जाना होगा। चयनित उम्मीदवारो को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा ग्राहक केंद्रित कार्य, फ्यूचर समूह के रीटेल परिचालन सहित अनेक रीटेल कंपनियों में नौकरी दिलवाई जाएगी। झांसी तथा इसके आसपास के क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है जिससे एक व्यवस्थित रीटेल सेक्टर में काम को खोजा जा सकेगा। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद चुने हुए युवा, बिग बाजार में काम की अपेक्षा कर सकते हैं जो कि भारत की सबसे बड़ी हायपर market रीटेल चेन है। उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं या 12 वीं पास तथा 18-30 वर्ष आयु समूह में होना चाहिए। वांछित दस्तावेज- शिक्षा प्रमाण पत्र, आयु एव ंपते का प्रूफ, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ तथा बीपीएल का सर्टिफिकेट/कार्ड/प्रूफ/इच्छुक उम्मीदवारों से अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु 9621756840 पर संपर्क करने का निवेदन है फ्यूचर समूह ने जो कि भारत की प्रमुख रीटेल कंपनी है मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलment, भारत सरकार के साथ स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक पब्लिक प्रायwait पार्टनरship के तहत देश के गरीबी रेखा के नीचे के ग्रामीण युवाओं का प्रशिक्षिण करने एवं रोजगार दिलाने हेतु की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here