प्रशांत भूषण का बयान खारिज, भाजपा को समर्थन नहीं देगी ‘आप’

0
27

imagesआई एन वी सी,

दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के कुछ शर्तों के साथ भाजपा को समर्थन देने वाले बयान पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप किसी भी कीमत पर भाजपा को समर्थन नहीं देगी। अरविंद ने कहा कि किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने पर आम आदमी पार्टी फिर से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। पार्टी के निर्वाचित विधायकों की बैठक में अगले चुनाव की तैयारी करने का फैसला हुआ है। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कल हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में सरकार न बन पाने की स्थिति में आप ने फिर से चुनावी अखाड़े में उतरने पर विचार किया है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। आप के 28 विधायक जीतकर आए हैं। इधर दिल्ली में बहुमत से चूकी बीजेपी जोड़तोड़ कर सरकार बनाने के पक्ष में नज़र नहीं आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और दिल्ली के प्रभारी नितिन गडकरी समेत पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता विपक्ष में बैठने के पक्ष में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here