प्रमोशन में आरक्षण के विरुद्ध निकली शवयात्रा

0
25

invc-newsआई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ ,

भारत सरकार इसी मानसून सत्र में प्रमोशन में आरक्षण हेतु 117 वें संविधान संशोधन हेतु लोकसभा में अध्यादेश लानें जा रही है जो राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है, समाजसेवी प्रताप चन्द्रा के अगुवाई और सर्वजन हिताय संरक्षण समिति अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र दूबे के मार्ग दर्शन में आन्दोलन का दूसरा चरण शुरू हो गया जिसके तहत पोस्टकार्ड टू पीएम अभियान हेतु जनजागरण करनें के लिए प्रचार वाहन तैयार कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे तमाम स्कूलों, कालेजों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को होने वाले संविधान के 117 वें संविधान संशोधन के तहत प्रमोशन में आरक्षण का दुष्परिणाम बताया जा रहा है, हजारों लोगों से प्रधान मंत्री को पोस्टकार्ड के जरिये अपील लिखवाया जायेगा तथा प्रत्येक रविवार को राजधानी में परीक्षा देनें आनें वाले छात्रों को और आम जन को जागृत करने के लिए पर्चे बाटे जायेंगे जिसमें न सिर्फ प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर आन्दोलन हेतु जागृत किया जायेगा |

सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप चन्द्रा नें बताया दो हफ्ते से चल रहे पोस्टकार्ड टू पीएम कैम्पेन में लखनऊ से बावन सौ पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं | एक लाख पोस्टकार्ड अकेले लखनऊ से लिखवाकर प्रधानमंत्री को बताने का इरादा है कि यदि सामाजिक गैरबराबरी और भेदभाव वाला प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश मानसून सत्र में लाया गया तो इतनें घर के लोग वोटर भी हैं जो आपके इस अध्यादेश के विरुद्ध हैं जबकि सिर्फ दलित वर्ग को खुश करके वोट लेनें के मकसद वाला ये बिल आया तो कितने वोटर विरोधी होंगे इसका अंदाजा लगा लीजिये |

समाजसेवी प्रताप चन्द्रा नें सभी से अपील किया है कि अब समय आ गया है कि सरकार की बुरी नज़र से बचनें के लिए प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में लोग अपनें घरों के दरवाजे और खिड़कियों पर काले रिबन बांधें जिससे विरोध के प्रदर्शन के साथ ही ये दबाव भी डाला जा सके कि हम भी वोटर हैं लिहाज़ा अगर दलित वोट के लिए भेदभाव का जहर बोनें वाला 117 वां संविधान संशोधन जिससे सिर्फ दलित वर्ग को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा अध्यादेश पास किया गया तो चुनाव में हम भी अपनी ताक़त दिखायेंगे |

पोस्टकार्ड टू पी एम् कैम्पेन के साथ ही 25 जुलाई को प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश की शवयात्रा लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे से निकाली जाएगी और ये सन्देश दिया जायेगा कि ऐसे संविधान प्रदत्त अवसर की समता का हनन करनें वाला अध्यादेश मंजूर नहीं है |

तीसरे चरण में मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें हजारों लोग पहुचकर न सिर्फ अपना विरोध दर्ज कराएँगे बल्कि जोरदार प्रदर्शन कर सरकार पर प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश 117वें संविधान संशोधन को न करनें के लिए दबाव बनाया जायेगा |

प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में अब तक 19 संगठन एक साथ आ चुके हैं और अन्य संगठनों के साथ ही राजनितिक दलों को भी साथ लानें का प्रयास किया जा रहा है |

विदित हो कि पहले चरण में 13 जून को लखनऊ के जवाहर भवन से हज़रतगंज स्थित बाबा अम्बेडकर स्टेचू तक मशाल जुलुस निकाला गया था जिसमें तमाम समाजसेवियों के साथ ही सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया था |

सिर्फ दलित वर्ग को प्रमोशन में आरक्षण होना न सिर्फ सामाजिक भेदभाव है, अवसर की समता का हनन भी है अपितु क़ाबलियत और अधिकार का हनन भी है, अब जब नौकरी में आरक्षण दे दिया गया है तो कोई औचित्य नहीं बचता कि अब प्रमोशन में भी आरक्षण दिया जाये, ये अध्यादेश समाज में भेदभाव का जहर फैलानें की तरह है | अगर सरकार ये समझनें को तैयार नहीं है तो निर्णायक सामाजिक संघर्ष के लिए तैयार रहे क्यूंकि जातिगत आधार पर सामाजिक बिखराव कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, देश एफोर्ड नहीं कर सकता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here