प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन

0
25

मुर्तज़ा किदवई

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् का पुनर्गठन किया गया है। उसके अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन को बनाया गया है।

 परिषद के सदस्य डॉ. सौमित्र चौधरी (आर्थिक सलाहकार, आईसीआरए), डॉ. गोविन्द राव (महानिदेशक, राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान), डॉ. विजय शंकर व्यास (अध्यक्ष, एशियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स) और सुमन के. बेरी (महानिदेशक, राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद) हैं। परिषद के सदस्यों का पद स्तर राज्य मंत्री के बराबर का होगा।

 समय-समय पर प्रधानमंत्री द्वारा अनुशंसित नीतिगत मामलों में सलाह देने के अलावा, आर्थिक सलाहकार परिषद् प्रधानमंत्री के लिए घरेलू और विदेश स्तर पर होने वाली आर्थिक घाटनाओं पर रिपोर्ट भी तैयार करती है। यह  नियमित रूप से आर्थिक रुझानों की निगरानी करती है और घरेलू व विदेश स्तर पर होने वाले महत्त्वपूर्ण घटनाओं के प्रति प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण करती है और समुचित नीतिगत प्रतिक्रिया के लिए सुझाव देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here