प्रदेश सरकार शहीद ओमप्रकाश के परिवार के साथ : शिवराजसिंह चौहान

0
24

shivraj singh chauhanआई एन वी सी,
भोपाल,
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज श्रीनगर में हुये आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पाँच शहीदों में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम शाहपुरा के सपूत ओमप्रकाश मरदानिया भी वीरगति को प्राप्त हुये हैं। मुख्यमंत्री ने इस हमले में श्री ओमप्रकाश मरदानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चौहान ने कहा कि दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद ओमप्रकाश के परिवार के साथ है। श्री चौहान ने शहीद की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री चौहान ने कहा कि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। आतंक का सिर पूरी तरह कुचल देने का समय आ गया है। भारत सरकार को दृढ़ता परिचय देना चाहिये। आतंकवाद के स्रोत चाहे वह जहाँ भी हों उसे समाप्त किया जाये। श्री चौहान ने कहा कि आतंकवाद के संबंध में भारत की स्पष्ट नीति होना चाहिये। सॉफ्ट स्टेटमेंट देने की नीति कब तक चलेगी। यह संदेश स्पष्ट रूप से जाना चाहिये कि हम सज्जनों के लिये फूल की तरह और दुष्टों के लिये वज्र की तरह कठोर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here