प्रदेश के दलित पिछडों को एकजूट करेगा मंच : रंगा

0
29

rangaआई एन वी सी ,

रोहतक,

भारतीय दलित पिछडा एकता मंच  हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बनारसीदास( बी डी )रंगा ने कहा कि मंच हरियाणा प्रदेश के दलित पिछडों को एकजूट करेगा। रंगा आज मंच द्वारा आयोजित सम्मान में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला लोक संर्पक एंव परिवेदना समिति के सदस्य एवं पिछडा वर्ग नेता मनोहरलाल चांदीवाल ने की और कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत दहिया थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनारसीदास रंगा ने कहा कि दलित पिछडा एकता मंच आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाऐंगा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत दहिया ने कहा कि आज प्रदेश में दलित व पिछडों को एकजूट होने की आवश्यकता है। वहीं समारोह के अध्यक्ष पिछडा वर्ग नेता मनोहरलाल चांदीवाल ने कहा कि  मंच समाज में कन्या भू्रण  हत्या को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए कन्या बचाओं महा अभियान चलाऐगा ताकि कन्याओं को उनका मान-सम्मान सही अर्थों में दिलाया जा सके। अभिनंदन समारोह को डॉ. गजानन वर्मा, गोहाना ब्लॉक समिति के सदस्य रोहतास अहलावत, रोहतक जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलवान बाल्मीकि, परमानंद सहरावत, देवासिंह जांगड़ा, सोहनवीर शेरवाल, राजेश कश्यप लाखनमाजरा, संजय बाल्मीकि, महाश्य सुरजभान सांघी आदि ने भी संबोधित किया। बी डी रंगा को मंच की ओर से स्मृति चिह्न भेट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here