प्रदेश आपदा प्रबन्धन योजना को मिली मंजूरी

0
39

chief secretary s c chaudhry1आई एन वी सी,

हरियाणा,
प्रदेश मेंं अब किसी भी संभावित आपदा से तुरंत  निपटा जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव  एस.सी.चौधरी ने गुरूवार को  प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबन्धन योजना को मंजूरी प्रदान की ।  इसके अन्तर्गत बाढ़, भूकम्प, सुखा, महामारी, लू, सर्दी, ओलावृष्टिï, आग लगना, ओद्यौगिक क्षेत्रों में परेशानियां तथा आतंकी घटनाओं से निपटने में सहायता मिलेगी।प्रदेश और जिलों में संभावित आपदा से निपटने के लिए  प्रदेश और  जिला आपदा प्रबन्धन योजना को मंजूरी मिल गयी है।  इस सम्बन्ध में गुरुवार को प्रदेश आपदा प्रबन्धन योजना की बैठक हुई जिस की अध्यक्षता  मुख्य सचिव एस सी चौधरी ने  की। बैठक में  जिला आपदा प्रबन्धन योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई।  इस योजना के  अन्तर्गत बाढ़, भूकम्प, सुखा, महामारी, लू, सर्दी, ओलावृष्टिï, आग लगना, ओद्यौगिक क्षेत्रों में परेशानियां तथा आतंकी घटनाओं से निपटने में सहायता मिलेगी।  इस हरियाणा प्रदेश आपदा प्रबन्धन अथोर्टी के चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे तथा इसके  अलावा, वित्तमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, वित्तायुक्त आपदा प्रबन्धन हरियाणा राजस्व, गृह सचिव तथा राष्ट्रिय  आपदा प्रबन्धन अथोर्टी के प्रतिनिधि को इसके सदस्य बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here