पेट्रोलियम मंत्री ने गैस वितरण अनुकूल बनाने के लिए उठाया एहेम कदम

0
38

तुषार अहमद सैफ़ी,,
आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम वीरप्‍पा मोइली ने घरेलू एलपीजी के वितरण को उपभोक्‍ताओं के लिए और अधिक अनुकूल बनाने तथा उसमें पारदर्शिता बढ़ाने हेतु आईटी/वेब अधारित प्रयासों की आज शुरूआत की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में तीन ओएमसी मिलकर लेह और अंडमान तथा निकोबार द्वीप जैसे दूर-दराज क्षेत्रों सहित देश भर में प्रतिदिन तीस लाख से अधिक सिलेडरों को घरों तक पहुंचाते हैं। भारत सरकार ने परियोजना ‘लक्ष्‍य’ के एक भाग के रूप में नए प्रयासों की शुरूआत की है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उपभोक्‍ता सेवा प्रदान करने सहित उपभोक्‍ता सशक्तिकरण पर अधिक ध्‍यान देना, बेहतर स‍ब्सिडी प्रशासन, वितरण श्रृंखला में अधिक पारदर्शिता लाना शामिल है। ‘पारदर्शिता पोर्टल’ की शुरूआत से उपभोक्‍ताओं को अपने एलपीजी सिलेडरों की खपत के बारे में सूचना मिलती है तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को एलपीजी सिलेंडरों के वितरण की जानकारी प्राप्‍त होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here