पाल लोकायुक्त से पहुंचे डीपीआई

0
33

downloadआई एन वी सी,
भोपाल,
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। नई पदस्थापना के तहत सचिव लोकायुक्त एसके पाल को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) तथा पदेन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। डीपीआई आयुक्त अरुण कोचर सचिव लोकायुक्त संगठन बनाया गया है। इसमें एनबीएस राजपूत की सेवाएं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से वापस लेते हुए कलेक्टर मुरैना बनाया गया है। डिप्टी कमिश्नर, इलेक्शन के राजधानी दौरे के बाद आईएएस की यह पहली तबादला सूची जारी गई है।

बेनाम

अब तक

अब यहां

एमके वाष्र्णेय

आयुक्त, सह.संचालक, भोपाल गैस राहत

आयुक्त, सह.संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी

एसके पाल

सचिवए लोकायुक्त, संगठन मप्र

आयुक्त, डीपीआई व पदेन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग

अरुण कोचर

आयुक्त, डीपीआई व पदेन सचिव स्कूल शिक्षा

सचिव, लोकायुक्त संगठन मप्र

राजकुमारी खन्ना

अपर आयुक्त, राजसव इंदौर संभाग

उप सचिव, मप्र शासन

रामअवतार खंडेलवाल

आयुक्त-सह-संचालक, भा.चि.प.

आयुक्त-सह-संचाकल, गैस राहत एवं पुनर्वास

एनबीएस राजपूत

आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर

कलेक्टर, मुरैना

एसपीएस सलूजा

अपर आयुक्त, राजस्व, ग्वालियर संभाग

अपर आयुक्त, राजस्व इंदौर संभाग

केसी जैन

उप सचिव, मप्र राजस्व विभाग

अपर आयुक्त, राजस्व, उज्जैन संभाग

डीडी अग्रवाल

कलेक्टर, मुरैना

परियोजना संचालक, प्रोजेक्ट उदय

श्रीमती शिल्पा

अपर कलेक्टर, भोपाल

सीईओ व पदेन अपर कलेक्टर, खरगौन

सूफिया फारुकी

एसडीएम, राजस्व मुख्यालय, सीधी

सीईओ व पदेन अपर कलेक्टर, ग्वालियर

प्रीति मैथिल

एसडीएम, निवाड़ी जिला टीकमगढ़

सीईओ व पदेन अपर कलेक्टर, टीकमगढ़

श्रीकांत बनोठ

एसडीएम, सरदारपुर जिला धार

सीईओ धार, कनिष्ठ वेतनमान

अनय द्विवेदी

एसडीएम, बिजावर जिला छतरपुर

एसडीएमे, निवाड़ी जिला टीकमगढ़

षणमुख प्रिया मिश्र

सहायक कलेक्टर, होशंगाबाद

एसडीएम इटारसीए जिला होशंगाबाद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here