पाक सेना ने अगवा छात्रों को रिहा कराया

0
37

जे. इक़बाल 

इस्लामाबाद (पकिस्तान). पाकिस्तानी सेना और नॉर्थ फ्रंटियर फोर्स ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान द्वारा अगवा किए गए छात्रों को रिहा करा लिया है। 

हथियारबंद तालिबानी लड़ाकों ने कल पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबिलाई क्षेत्र स्थित रजमक कैडेट कॉलेज के सैकड़ों छात्रों और स्टाफ के करीब 400 लोगों को अगवा कर लिया था। यह अपहरण उस वक़्त किया गया जब कल छात्रों का एक क़ाफ़िला उत्तरी वजीरिस्तान के पश्तून कबिलाई इलाके से उत्तरी-पश्चिमी शहर बन्नू जा रहा था।

बक्का खेइल गांव के पुलिस अधिकारी रज्जाक खान के मुताबिक़ तालिबानी लड़कों के चुंगल से निकलने में कामयाब रहे छात्रों ने अपहरण जानकारी दी. इस पर पाकिस्तानी सेना ने नॉर्थ फ्रंटियर फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अभी और लोग भी तालिबान के कब्जे में हो सकते हैं.

उधर,  तालिबानी लड़ाकों ने इसी प्रांत के काहोट में एक भीड़ भरे बस स्टॉप पर धमाका कर दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here