पर्यटन और यातायात का आधुनिकिकरण

0
37
downloadआई एन वी सी,
दिल्ली,
हिमाचल प्रदेश में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को यातायात के आधुनिक एवं सुगम वैकल्पिक साधन मुहैया करवाने के उद्देश्य से आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने की। इस बैठक का मूल उद्देश्य शिमला तथा धर्मशाला जैसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों में यातायात की बढ़ती कठिनाइयों का समाधान ढूंढना, पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना और संवेदनशील पारिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखते हुए यातायात के वैकल्पिक साधनों का विस्तार करना था। इस बैठक में देश-विदेश की कम से कम इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित 6 परामर्श कम्पनियों ने भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि बदलते परिपेक्ष्य में स्थानीय लोगों व इस पहाड़ी प्रदेश में भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को यातायात के वैकल्पिक सुगम साधन उपलब्ध करवाना समय की मांग है और यह साधन पर्यावरण एवं लोकमित्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रयासरत है और ऐसे वैकल्पिक साधन ढूंगने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर परामर्श कम्पनी को ऐसे वैकल्पिक साधन ढूंढने के लिए अध्ययन के लिए काम सौप दिया जाएगा। इसके उपरांत इस दिशा में कार्य भी आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति सजग है और शिमला शहर में इस समस्या से निपटने के लिए पहले ही कारगर कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत सुरंगों का निर्माण विचारधीन है। शहरी विकास एवं नगर नियोजन सचिव श्री सुभाशीष पांडा ने बताया कि इस बैठक में हिमाचल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, म्लोरेंट डिफ्रैंसट अटैची फाॅर अम्बैसी फ्रांस एंड इंडिया, उषा ब्रैंको लिमिटेड, अल्ट्रा फेयरवुड, अर्बन मास ट्रांजिट कम्पनी लिमिटेड, चेयरमैन आईआरसीओएन जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों ने इस बैठक में भाग लिया और प्रदेश में इस क्षेत्र में कार्य करने में अपनी रूची दिखाई। शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग के निदेशक श्री संदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था लागू करने में हिमाचल प्रदेश देश भर में पहला राज्य बन जाएगा और अन्य राज्यों के लिए भी माॅडल का काम करेगा। प्रधान आवासीय आयुक्त श्री पी.सी. धीमान तथा एच.पी. इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कपिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here