परिवार नियोजन साधनों के प्रबंधन के लिए ‘ई-साधन‘ सिस्टम

0
26

dkdkdआई एन वी सी न्यूज़

रायपुर,

परिवार नियोजन साधनों के प्रबंधन के लिए ‘ई-साधन‘ सिस्टम जयपुर, 20 मई। प्रदेश में परिवार नियोजन के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। परिवार नियोजन साधनों का प्रबंधन अब ई-साधन ऑनलाईन सिस्टम द्वारा किया जायेगा। प्रदेश में यथाशीघ्र ई-साधन को लागू कर चिकित्सा केन्द्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता, उपयोग, वितरण एवं मांग संबंधी सूचनाओं का ऑनलाईन प्रबंधन किया जायेगा।  निदेशक आरसीएच डॉ.वी.के.माथुर ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक परिवार नियोजन के कॉपर-टी, आई-पिल, कंडोम, निश्चय किट इत्यादि साधनों का ऑनलाईन प्रबंधन के लिए सी-डेक नोईडा के सहयोग से कंट्रोसेप्टिक इन्ट्रीगेटेड लॉजिस्टिक मैनेंजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टिम (ई-साधन) निर्मित कर उपयोग में लिया जायेगा। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों का  10 जून तक ऑनलाइन अपडेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ई-साधन प्रचालन के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित ब्लॉक मुख्स चिकित्सा अधिकारियों, बीपीएम इत्यादि के लिए जिला स्तर पर 26 या 27 मई को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे एवं 1 से 5 जून तक ब्लॉक स्तर पर यह प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे। डॉ. माथुर ने बताया कि ई-साधन के उपयोग से परिवार नियोजन साधनों के स्टॉक मैनेंजमेंट, इनवेंटरी, रिपोर्टिंग, इनडेिंटंग एवं वितरण इत्यादि के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों, जिला आशा समन्वयकों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों, संगणकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को जानकारी दी गयी एवं आवश्यक सुझाव मांगे गये। बैठक में परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डॉ. गिरीश द्विवेदी, एसपीएम डॉ. अनुराधा असवाल, स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. कुलहरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here