पंजाब- हरियाणा में तनाव बरक़रार

6
18

गुरमीत कौर/विक्रांत राजपूत 

जालंधर/ अंबाला.   मुक्तसर जिले के मलोट कस्बे में कल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के यमुनानगर और अंबाला जिलों में भी तोड़-फोड़ कर सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया.

प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मलोट कस्बे में कल हिंसक प्रदर्शन किया. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई, जिसमें कई लोग ज़ख्मी हो गए. इसके बाद यहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया.   

प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी कस्बे में नगर पालिका और एक सरकारी स्कूल में तोड़-फोड़ कर इन्हें नुकसान पहुंचाया. दिया। गुस्साई भीड़ ने स्कूल के स्टाफ की 8 कारों व मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे शहर में तनाव फैल गया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने अंबाला जिले के नारायणगढ़ व मुलाना में प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों और कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पंजाब के जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा में मंगलवार को दूसर दिन जारी कर्फ्यू में कल 2 से 4 घंटे की ढील दी गई, वहीं लुधियाना के अधिकांश इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया, जिससे लोगों को राहत हुई. इन इलाकों में लगे कर्फ्यू के कारण यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.     

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कल सर्वदलीय बैठक के बाद वियना में डेरा सचखंड के गुरु रामानंद की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया है. साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. 
 
उधर, हरियाणा के कानून एवं व्यवस्था प्रभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीएन राय ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

गौरतलब है कि आस्ट्रिया के वियाना में गत रविवार को डेरा सचखंड बल्लां के संत रामानंद और संत निरंजन दास को  वियाना में गोली मार दी गई थी। अगले ही दिन सोमवार को घायल संत रामानंद की मौत हो गई थी. इसके बाद पंजाब में डेरा के अनुयायियों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए थे। इसके कारण पंजाब के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसक प्रदर्शन, आगज़नी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पंजाब से गुजरने वाली क़रीब दो दर्जन रेलगाड़ियां भी रद्द कर दी गईं थीं.

6 COMMENTS

  1. Hello! I discovered your website unintentionally this morning, but am really pleased that I did! Not only is it significant, but also simple to use compared with scores that I’ve found! I was attempting to find out what theme you had employed, – anyone have any idea? I’ve employed a similar general layout myself, but notice that your web site loads more quickly, although you seem to have a great deal far more material. The only dilemma I’ve had is with the header, which seems less wide that the actual page in Opera v8.0, although it appears OK in IE and in firefox… perhaps it’s time to move! Good internet site, quite tidy job, and a great inspiration for my humble attempt! I’ll be looking to improve my own web page and will surely stop by again soon!

  2. Thank you so much for this! I havent been this thrilled by a blog for a LONG time! You have got it, whatever that means in blogging. Well, You are definitely somebody that has something to say that people should hear. Keep up the good job. Keep on inspiring the people!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here